बदायूंः जिले के थाना इस्लमानगर के गांव नोगवां में गुरुवार को दोपहर एक छप्पर में आग लगने से तीन बच्चे झुलस गए. आनन-फानन में परिजनों और ग्रामीणों ने बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया. आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट बताया जा रहा है. फिलहाल झुलसे तीनों बच्चों का इलाज चल रहा है.
इस्लामनगर गांव के नोगवां में दोपहर को बच्चे एक घर के पास खेल रहे थे. इसी दौरान बिजली के तार भिड़ने से उठी चिंगारी और छप्पर पर गिर गई. इसके बाद देखते-देखते ही आग लग गई और तीन बच्चों को अपने चपेट में ले लिया. धुआं उठता देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया. ग्रामीणों ने गंभीर रूप से झुलसे 3 बच्चे हरिश्चंद (8), गौरेश (6), प्रवीण (4 ) को एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी रुदायन पहुंचा. सीएचएसी में बच्चों का इलाज जारी है.