बदायूं: सुबह तीन बजे ही मंदिरों के पट खुलते ही भगवान् शिव का जलाभिषेक करने को कांवरियों की लंबी लाइन लग गई. हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ श्रद्धालुओं ने बेल पाती, धतूरा के साथ भोलेनाथ का जलाभिषेक किया.
शिव मंदिर पर जलाभिषेक-
- सुबह होते-होते मंदिरों के बाहर जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लग गई.
- व्यवस्था बनाने को मुख्य मार्गों के अलावा मंदिर परिसर में पुलिस फोर्स तैनात रहा.
- मंदिरों के परिसर में मेले का माहौल बना हुआ था.
- देहात में मेले का आयोजन भी किया गया.
- मेले में बच्चों ने चाट पकोड़ी के साथ खरीददारी भी की.
- सिद्ध बरौलिया का प्राचीन मंदिर अपने अंदर इतिहास समेटे हुए है.
यह मंदिर ऋषि जमदग्नि का आश्रम एवं भगवान परशुराम के बाल्यकाल का गवाह रहा है . मंदिर परिसर में एक प्राचीन गुफा है बताते हैं यह गुफा हरिद्वार तक जाती है . इसी गुफा के माध्यम से ऋषि मुनि जल लाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करते थे. करीब 500 बीघा वन क्षेत्र के बीचो-बीच बना यह मंदिर लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है.
-पुजारी