ETV Bharat / state

बदायूं: कावड़ यात्रा के दौरान जाम के झाम से बचने के लिए प्रशासन की तैयारी पूरी

author img

By

Published : Jul 21, 2019, 8:12 AM IST

सूबे की सरकार ने कावड़ यात्रा को लेकर पूरी तरह प्रशासन को मुस्तैद कर दिया है. वहीं जिले की उसावां नगर पंचायत ने कावड़ यात्रा के पवित्र माह पर सफाई व्यवस्था पेयजल व्यवस्था और विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया है और मेन हाईवे पर कड़े निर्देश दिए है.

कावड़ यात्रा के संबंध में चेयरमैन ने दिए कड़े निर्देश.

बदायूं: शासन की मंशा के अनुरूप कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तैयारी में है. शिव भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए अधिकारियों ने मातहतों को कड़े निर्देश दे चुके हैं. वहीं बदायू नगर पंचायत के अध्यक्ष ने भी शिव भक्तों की सुविधा के लिए नगर बेहतर सुविधाओं का निर्देश दिया है. शहर में हर साल की तरह इस वर्ष भी लाखों श्रद्धालुओं की आने की तैयारी है. लिहाजा मुरादाबाद- फर्रुखाबाद हाईवे पर इस बार जाम न लगे इसके लिए हाइवे से अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया गया है.

कावड़ यात्रा के संबंध में चेयरमैन ने दिए कड़े निर्देश.

कावड़ यात्रा की तैयारी-

  • हर साल शिव भक्तों की टोली कांवड़ लेकर डीजे पर थिरकते उसावां नगर पंचायत से होकर पटना देवकली शिव मंदिर पहुंचते हैं.
  • इस बार प्रशासन ने पूरी व्यवस्था कर ली है.
  • पुलिस ने भी कई जगह रूट को डायवर्जन कर दिया है.
  • सफाई व्यवस्था कि विशेष इंतजाम किए गए है.
  • मेन हाइवे पर सुबह-शाम नियमित सफाई व्यवस्था रखें है.
  • कावड़ यात्री नगर पंचायत की सीमा से होकर गुजरते है.
  • मेन हाईवे के नाले नालियों आदि की सफाई करा दी गई है.

मेन हाइवे जहां से कावड़ यात्रा निकलेगी.भगवान शंकर का जलाअभिषेक करते हैं. लाखों की संख्या में यहां पर जलाभिषेक से करते हैं और पुण्य कमाते हैं. हमारी नगर पंचायत कावड़ यात्रियों का पूरा सहयोग करेगी और हमारी नगर पंचायत और हम सेवा के लिए तत्पर है.

-धीरेंद्र पाल गुप्ता ,अध्यक्ष नगर पंचायत उसावां बदायूं

बदायूं: शासन की मंशा के अनुरूप कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तैयारी में है. शिव भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए अधिकारियों ने मातहतों को कड़े निर्देश दे चुके हैं. वहीं बदायू नगर पंचायत के अध्यक्ष ने भी शिव भक्तों की सुविधा के लिए नगर बेहतर सुविधाओं का निर्देश दिया है. शहर में हर साल की तरह इस वर्ष भी लाखों श्रद्धालुओं की आने की तैयारी है. लिहाजा मुरादाबाद- फर्रुखाबाद हाईवे पर इस बार जाम न लगे इसके लिए हाइवे से अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया गया है.

कावड़ यात्रा के संबंध में चेयरमैन ने दिए कड़े निर्देश.

कावड़ यात्रा की तैयारी-

  • हर साल शिव भक्तों की टोली कांवड़ लेकर डीजे पर थिरकते उसावां नगर पंचायत से होकर पटना देवकली शिव मंदिर पहुंचते हैं.
  • इस बार प्रशासन ने पूरी व्यवस्था कर ली है.
  • पुलिस ने भी कई जगह रूट को डायवर्जन कर दिया है.
  • सफाई व्यवस्था कि विशेष इंतजाम किए गए है.
  • मेन हाइवे पर सुबह-शाम नियमित सफाई व्यवस्था रखें है.
  • कावड़ यात्री नगर पंचायत की सीमा से होकर गुजरते है.
  • मेन हाईवे के नाले नालियों आदि की सफाई करा दी गई है.

मेन हाइवे जहां से कावड़ यात्रा निकलेगी.भगवान शंकर का जलाअभिषेक करते हैं. लाखों की संख्या में यहां पर जलाभिषेक से करते हैं और पुण्य कमाते हैं. हमारी नगर पंचायत कावड़ यात्रियों का पूरा सहयोग करेगी और हमारी नगर पंचायत और हम सेवा के लिए तत्पर है.

-धीरेंद्र पाल गुप्ता ,अध्यक्ष नगर पंचायत उसावां बदायूं

Intro:बदायूँ: कावड़ यात्रा के संबंध में चेयरमैन ने दिए कड़े निर्देश
Body:बदायूँ: कावड़ यात्रा के संबंध में चेयरमैन ने दिए कड़े निर्देश


बदायूँ: जहां सूबे की सरकार कावड़ यात्रा को लेकर पूरी तरह प्रशासन को मुस्तैद कर दिया है वहीं जिले की उसावां नगर पंचायत में माह के पवित्र पर सफाई व्यवस्था पेयजल व्यवस्था और विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया और सफाई नायक को को कड़े निर्देश दिए । हर साल की भांति इस वर्ष भी लाखों श्रद्धालुओं की आने की आशंका है हर वर्ष मुरादाबाद फर्रुखाबाद हाईवे पर जाम लग जाता था। इस बार नगर पंचायत प्रशासन ने कमर कस ली है और सभी को चेतावनी दे दी कि वह हाईवे को अतिक्रमण मुक्त कर दें। क्योंकि हर साल कावड़ यात्री डीजे साथ में शिव भक्तों की भजन पर डांस करते हुए उसावां नगर पंचायत से होकर पटना देवकली शिव मंदिर इस बार प्रशासन ने पूरी व्यवस्था कर ली है पुलिस ने भी कई जगह रूट को डायवर्जन कर दिया है।

चेयरमैन उसावां धीरेन्द्र पाल गुप्ता ने बताया मेन हाईवे जहां से कावड़ यात्रा निकलेगी। उस रोड पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था। कावड़ यात्रा के मद्देनजर लोगों को बता दिया गया है ।जब तक यह कावड़ यात्रा चलेगी। तब तक अपना अतिक्रमण अपनी सीमा के अंदर कर ले ।कड़ी चेतावनी दी गई है। मेन हाईवे जहां से कांवड़ यात्रा निकलेगी। नगर पंचायत के जो भी विधुत पॉल हैं। उन पर स्ट्रीट लाइट लगवा दी गई हैं। सफाई व्यवस्था किस विशेष इंतजाम किए गए हैं ।सफाई नायक को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं की मेन हाईवे पर सुबह-शाम नियमित सफाई व्यवस्था रखें । मेन हाईवे के नाले नालियों आदि की सफाई करा दी गई है। हमारे पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर की सीमा के अंतर्गत प्राचीन मंदिर भगवान शिव का जो मंदिर है दैत्य गुरु शुक्राचार्य तपोभूमि है वहां पर प्राचीन मंदिर है। वहां पर पूरे देश से तमाम श्रद्धालु आते हैं ।भगवान शंकर का जलाअभिषेक करते हैं। लाखों की संख्या में यहां पर जलाभिषेक से करते हैं और पुण्य कमाते हैं ।कावड़ यात्री हमारी नगर पंचायत की सीमा से होकर गुजरते हैं ।उनके लिए हमने उनके लिए विशेष व्यवस्था कर दी है हमने पेयजल के लिए आरओ ठीक करा दिए हैं ।और हमारी नगर पंचायत कावड़ यात्रियों का पूरा सहयोग करेगी और हमारी नगर पंचायत और हम सेवा के लिए तत्पर हैं।Conclusion:कांवड़ यात्रा के समय हर साल हाईवे पर जाम लग जाता है इस बार चेयरमैन ने इस कदम को उठाकर एक सराहनीय कार्य किया है

Bit-1 धीरेंद्र पाल गुप्ता अध्यक्ष नगर पंचायत उसावां बदायूँ
Photoo-1
Up
Hemant kumar
Darshan Badaun
M-9761656228
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.