बदायूं: शासन की मंशा के अनुरूप कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तैयारी में है. शिव भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए अधिकारियों ने मातहतों को कड़े निर्देश दे चुके हैं. वहीं बदायू नगर पंचायत के अध्यक्ष ने भी शिव भक्तों की सुविधा के लिए नगर बेहतर सुविधाओं का निर्देश दिया है. शहर में हर साल की तरह इस वर्ष भी लाखों श्रद्धालुओं की आने की तैयारी है. लिहाजा मुरादाबाद- फर्रुखाबाद हाईवे पर इस बार जाम न लगे इसके लिए हाइवे से अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया गया है.
कावड़ यात्रा की तैयारी-
- हर साल शिव भक्तों की टोली कांवड़ लेकर डीजे पर थिरकते उसावां नगर पंचायत से होकर पटना देवकली शिव मंदिर पहुंचते हैं.
- इस बार प्रशासन ने पूरी व्यवस्था कर ली है.
- पुलिस ने भी कई जगह रूट को डायवर्जन कर दिया है.
- सफाई व्यवस्था कि विशेष इंतजाम किए गए है.
- मेन हाइवे पर सुबह-शाम नियमित सफाई व्यवस्था रखें है.
- कावड़ यात्री नगर पंचायत की सीमा से होकर गुजरते है.
- मेन हाईवे के नाले नालियों आदि की सफाई करा दी गई है.
मेन हाइवे जहां से कावड़ यात्रा निकलेगी.भगवान शंकर का जलाअभिषेक करते हैं. लाखों की संख्या में यहां पर जलाभिषेक से करते हैं और पुण्य कमाते हैं. हमारी नगर पंचायत कावड़ यात्रियों का पूरा सहयोग करेगी और हमारी नगर पंचायत और हम सेवा के लिए तत्पर है.
-धीरेंद्र पाल गुप्ता ,अध्यक्ष नगर पंचायत उसावां बदायूं