बदायूं: बदायूं जनपद की दातागंज विधानसभा सीट (Dataganj Assembly) (117) के विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया (MLA Rajiv Kumar Singh alias Babbu Bhaiya) से ई-टीवी भारत ने खास बातचीत कर क्षेत्र में हुए विकास कार्यों व पार्टी की आगामी सियासी रणनीति को जाना. वहीं, इस दौरान उन्होंने कहा यहां की जनता ने उन पर विश्वास कर उन्हें अपना प्रतिनिधि चुना है, इसलिए क्षेत्र की जनता की हर समस्या का समाधान उनकी पहली जिम्मेदारी है. वहीं, दातागंज विधानसभा क्षेत्र के दोनों ओर बड़ी गंगा और राम गंगा नदी है. इधर, इस विधानसभा क्षेत्र का कटरी इलाका पिछले लंबे समय से विकास की बाट जोह रहा है.
हालांकि, क्षेत्र के भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने दावा किया कि उन्होंने क्षेत्र के विकास को कई अहम कदम उठाए और सूबे की योगी सरकार के प्रयासों से यहां जमकर विकास कार्य किए जा सके हैं. विधायक ने कहा कि उनके अथक प्रयासों के कारण ही आज यहां 3000 करोड़ की विकास योजनाओं को स्वीकृत किया गया है.
साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भजापा विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया को कुल 79,110 वोट मिले थे तो वहीं, दूसरे स्थान पर बसपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक सिनोद शाक्य रहे, जिन्हें 53,351 वोट मिले थे. यानी यहां मुख्य तौर पर मुकाबला भाजपा बनाम बसपा के बीच ही होना है. हालांकि, पिछले चुनाव में भाजपा विधायक ने 25,759 वोटों से बसपा के पूर्व विधायक सिनोद शाक्य को पराजित किया था.
इसे भी पढ़ें - योगी मंत्रिमंडल का विस्तार : नए मंत्रियों को मिला विभाग, जानिए किसे क्या मिला ?
एक नजर विकास कार्यों पर
- दातागंज विधानसभा में सड़क, स्वास्थ्य, रोजगार, शिक्षा, बिजली, किसान के लिए कराए गए मुख्य विकास कार्य
- सोलर प्लांट जमालपुर, रिजोला में स्थापित किए गए हैं, जिनकी लागत 800 करोड़ रुपए है.
- हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन सीएनजी एथेनॉल ग्राम सैजनी में स्थापित किया जा रहा है, जिस पर 500 करोड़ की लागत आएगी.
- महारानी आवंतीबाई महिला पीएसी बटालियन को ग्राम कोड़ा जयकरण में स्थापित किया जा रहा है, जिसकी लागत 500 करोड़ों रुपए है.
- 132 केवीए बिजली घर ग्राम सैजनी में स्थापित किया गया है, जिसमें 125 करोड़ों रुपए की लागत आएगी.
- फायर स्टेशन ग्राम ढिलवारी दातागंज में स्थापित किया है, जिसमें 19 करोड़ रुपए की लागत आएगी.
- जिला कृषि विज्ञान केंद्र समरेर में स्थापना की है, जिसमें 25 करोड़ रुपए की लागत आई है.
- राजकीय महाविद्यालय उसावां में स्थापना हुई, जिसमें 18 करोड़ रुपए की लागत आई है.
- रामगंगा पुल जो कि नगरिया खानु शीघ्र चालू होने वाला है, जिसमें 60 करोड़ रुपये की लागत आई है.
- चार छोटे पुल सिरसा, मौसमपुर, बखतपुर, चापरकौरा में जो कि 20 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए.
- विधानसभा 117 के विधायक निधि द्वारा सड़क के पुलिया में 8 करोड़ लगत.
- 5 हाई स्कूल उसावां देहात ,कटरा सहादतगंज, समरेर, हजरतपुर, उसहैत ,1.50 करोड़.
- 6 अंत्येष्टि स्थल 1.50 करोड़.
- 6 पंचायत घर 1.50 करोड़.
- 5 सरकारी नलकूप 1.50 करोड़.
- आईटीआई कॉलेज समरेर में 3 करोड़.
- विधानसभा क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत व ग्रामों के बीच पड़ने वाले हिस्से में सीसी लॉक निर्माण कार्य में 25 करोड़ रुपए की लागत आई.
- दातागंज से तिलहर होते हुए पुवायां 600 करोड़ रुपए, टू लेन हाईवे, बदायूं से उसावां 100 करोड़ रुपए प्रस्तावित है.
- राजकीय कन्या इंटर कॉलेज डहरपुर कलाँ, जो कि 7 करोड़ रुपए
- क्षेत्र में दो बड़ी गौशाला उसैहत, वीरमपुर भदेली आदि में स्थापित है, जिसमे 2 करोड़ रुपए की लागत आई है.
- धार्मिक स्थल विकास कार्य नेता झुकसा मंदिर और श्री ब्रह्मदेव महाराज स्थान पापड़ पचास लाख रुपए
2022 में सरकार की योजनाओं को लेकर करेंगे जनता से जनसंपर्क
विधायक ने कहा कि विश्वकर्मा योजना के पात्रों को किट, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, ग्रामीण आवास, महिला वृद्धा पेंशन, गरीबों को मुफ्त राशन, युवा रोजगार, आयुष्मान कार्ड, रोजगार मेला, सौभाग्य योजना, उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं के बारे में जनता को बताएंगे.
दोबारा विधायक बना तो अधूरे विकास कार्यों को करूंगा पूरा
2017 में सक्रिय कुछ पार्टी कार्यकर्ता विधायक व पार्टी से किन्हीं कारणों से नाराज बताए जा रहे हैं और जब इस मसले पर विधायक से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. अगर कोई ऐसी बात होती भी है तो घर में बैठकर बात हो जाती है. पूरे 5 साल मेहनत लगन और बिना भेदभाव के मैंने केवल व केवल काम किया है.