बदायूं: विजयदशमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. हमारे हिंदू धर्म में इस त्योहार की बहुत मान्यता है. आज के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने लंका पर विजय पाई थी, इसलिए विजयदशमी का पर्व मनाया जाता है. वहीं जिले के उसावा ब्लाक परिसर में मनकामेश्वर मंदिर पर विजयदशमी के पर्व पर श्रद्धालुओं ने श्री राम जानकी के दर्शन करके कन्या भोज कराया.
इसे भी पढ़ें- हवाई जहाज पर बैठा रावण बना आकर्षण का केंद्र, लोग बोले- सीधा भेजा जाएगा पाकिस्तान
दशहरा के दिन पूजा की परंपरा
दशहरा का विजय मुहूर्त सर्वकार्य सिद्धिदायक होता है. मान्यता है कि शत्रु पर विजय प्राप्त करने के लिए इसी समय निकलना चाहिए. विजय मुहूर्त में गाड़ी, इलेक्ट्रॉनिक सामान, आभूषण और वस्त्र खरीदना शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस मुहूर्त में कोई भी नया काम किया जाए तो सफलता अवश्य मिलती है. इस दिन शस्त्र पूजा के साथ ही शमी के पेड़ की पूजा की जाती है. साथ ही रावण दहन के बाद थोड़ी सी राख को घर में रखना शुभ माना जाता है.
विजयदशमी पर नीलकंठ पक्षी के दर्शन और शमी वृक्ष के दर्शन शुभ माने जाते हैं. आज के दिन हवन करने से सिद्धियां बढ़ती हैं. यह बहुत पवित्र और शुभ त्योहार माना जाता है. इस पर कोई भी कार्य करो तो उस पर विजय अवश्य होती है.
-स्वामी ओम दास