बदायूं: जिले में स्थित कलेक्ट्रेट सभागार को अब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सभागार के नाम से जाना जाएगा. यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और बदायूं सांसद डॉक्टर संघमित्रा मौर्य ने कलेक्ट्रेट सभागार के नए नामकरण के शिलापट का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान जिले के सभी विधायक, जिला अधिकारी और एसएसपी मौजूद रहे. वहीं कलेक्ट्रेट स्थित पार्क में अशोक लाट का भी लोकार्पण किया गया.
कलेक्ट्रेट सभागार का नाम हुआ परिवर्तित-
- प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य बदायूं के दौरे पर थे.
- उन्होंने जिले में कई कार्यक्रमो में भाग लिया.
- उनके साथ उनकी बेटी जिले की सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य भी कार्यक्रम में मौजूद रहीं.
- स्वामी प्रसाद मौर्य ने लगभग दो हजार दिव्यांग जनों के लिए सहायक उपकरणों का वितरण किया.
- उसके उपरांत उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित पार्क में बनी अशोक लाट का लोकार्पण किया.
- साथ ही कलेक्ट्रेट स्थित सभागार का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सभागार किए जाने पर, उस पर लगी शिलापट का भी उद्घाटन किया.
- स्वामी प्रसाद मौर्य ने कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कंपाउंड में पौधारोपण भी किया.