बदायूं: जनपद के ढाका गांव में एक किशोर राहुल (20 वर्षीय) के ऊपर बिजली का तार गिरने से मौत हो गई. राहुल अपने खेत से गेहूं काटकर घर पर वापस आ रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बिजली का तार गिरने से किशोर की मौत
राहुल पुत्र नेमपाल अपने खेत से गेहूं काटकर घर पर वापस आ रहा था. तभी अचानक से विद्युत मीटर से पोल तक गया तार अचानक उसके सिर पर गिर गया. करंट लगने से किशोर की मौके पर ही मौत हो गई. बिजली जाने के बाद ग्रामीणों ने थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक का भाई शैलेंद्र कुमार ने बताया की तार की शिकायत कई बार बिजली की अधिकारियों से की गई है, लेकिन किसी अधिकारी ने संज्ञान में नहीं लिया. इस तार से पहले भी अनहोनी होने की आशंका हो चुकी थी.