बदायूं: ससुराल गए एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने ससुराल वालों पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है.
ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
- बदायूं के थाना मुजरिया में रहने वाले पिंटू की शादी डेढ़ साल पहले थाना कादरचौक के ग्राम सरकी में हुई थी.
- पिंटू अपनी आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते पंजाब में मेहनत मजदूरी करने चला गया था, तभी से उसकी पत्नी अपने मायके में रह रही थी.
- परिजनों का कहना है कि पिंटू अपनी बेटी की बीमार होने की सूचना पर पंजाब से तीन-दिन पहले आया और अपनी पत्नी को ससुराल से बुलाने चला गया था.
- वह वापस नहीं लौटा. गांव के लोगों ने बताया कि उसे जहर देकर मार दिया गया है.
'हम पुलिस को लेकर पिंटू की ससुराल गए तो वह मृत अवस्था में मिला. पिंटू के पंजाब जाते ही उसकी पत्नी घर से रुपए और जेवर भी अपने साथ ले गई थी. उसी को हड़पने के लिए ससुराल वालों ने जहर देकर हत्या कर दी'.
-राय सिंह, मृतक का पिता
जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, एसपी सिटी का कहना है कि युवक ससुराल से अपनी पत्नी को बुलाने गया था, जहां पुलिस को उसका शव मिला है. युवक की मौत अभी संदिग्ध है जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.