ETV Bharat / state

बदायूं: विद्युत लाइन का तार टूटने से जली गन्ने की फसल

उत्तर प्रदेश के बदायूं में गन्ने के एक खेत में आग लगने से 10 बीघा खेत में खड़ी फसल जलकर राख हो गई. किसान ने बताया की फायर ब्रिगेड को सूचना देने पर भी गाड़ी आग बुझाने नहीं पहुंची.

खेत में आग लगने से गन्ने की फसल राख.
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 11:47 AM IST

बदायूं: जनपद के बिसौली तहसील के गांव परसिया के खेत में बिजली का तार टूटने से किसान की 10 बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई. किसान ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंची.

खेत में आग लगने से गन्ने की फसल राख.
खेत में आग लगने से फसल राख
  • जनपद के बिसौली तहसील कोतवाली क्षेत्र के गांव परसिया में 10 बीघा गन्ने की फसल जल गई.
  • गांव के रहने वाले मोहित कुमार के खेत के ऊपर से हाईटेंशन की लाइन गुजर रही है.
  • लाइन में फॉल्ट हुआ और तार टूटकर खेत में गिर गया और फसल में आग लग गई.
  • किसान ने आरोप लगाया कि फायर बिग्रेड को सूचना दी गई, लेकिन मौके पर नहीं पहुंची.
  • आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया.

बदायूं: जनपद के बिसौली तहसील के गांव परसिया के खेत में बिजली का तार टूटने से किसान की 10 बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई. किसान ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंची.

खेत में आग लगने से गन्ने की फसल राख.
खेत में आग लगने से फसल राख
  • जनपद के बिसौली तहसील कोतवाली क्षेत्र के गांव परसिया में 10 बीघा गन्ने की फसल जल गई.
  • गांव के रहने वाले मोहित कुमार के खेत के ऊपर से हाईटेंशन की लाइन गुजर रही है.
  • लाइन में फॉल्ट हुआ और तार टूटकर खेत में गिर गया और फसल में आग लग गई.
  • किसान ने आरोप लगाया कि फायर बिग्रेड को सूचना दी गई, लेकिन मौके पर नहीं पहुंची.
  • आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया.
Intro:बदायूँ से इस बक्त की बडी खबर

बदायूँ बिसौली के गाँव परसिया मे खेत बिजली का तार टूटने से किसान की 10 बीधा ईख की फसल जलकर राख हो गई किसान ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी पर बो भी समय हे नही पहुंची तभी बहा के किसना गुस्सा मे आ गये

ईख की फसल के जलते बीडीयो

संबाददाता शिब ओमहरि मिश्रा बदायूँ उत्तर प्रदेश
मो, 6395351835Body:बिसौली तहसील कोतवाली क्षेत्र के गांव परसिया में 10 बीघा ईख की फसल जल गई। गांव के रहने वाले मोहित कुमार के खेत के ऊपर से हाईटेंशन की लाइन गुजर रही है जिसमें फॉल्ट हुआ और तार टूटकर खेत में गिर गया और एक फसल में आग लग गई। आरोप लगाया फायर बिग्रेड को सूचना दी गई लेकिन मौके पर नहीं पहुंची। आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया। अगर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच जाती तो आग पर काबू हो सकता था किसान मोहित एक गरीब परिवार से है किसान मोहित कुमार का कहना है कि हमे सरकार से कुछ न कुछ मुआवजा मिलना चाहिए Conclusion:Shiv om hari mishra
Etv Bharat News Bisouli
Mo.no. 6395351835

किसान --- मोहित कुमार
अन्य बिजबुल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.