बदायूं: जिले के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव चंदोई में कक्षा 8 में पढ़ने वाले छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
साइकिल लेने की कर रहा था जिद
मामला बदायूं जिले के इस्लामनगर के गांव चंदोई का है. 15 वर्षीय फाजिल शुक्रवार सुबह खेतिहर इलाके में गया था. कुछ देर बाद गांव के लोगों ने फाजिल के शव मिलने की जानकारी दी. सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया. पुलिस के मुताबिक फाजिल परिजनों से साइकिल खरीदने की जिद कर रहा था. साइकिल न मिलने की वजह से नाराज होकर फाजिल ने फांसी लगाकर जान दे दी. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.