बदायूं: जनपद के हजरतपुर थाना क्षेत्र ग्राम बघौरा में एक छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर आम के पेड़ पर लटका हुआ मिला. जब सुबह ग्रामीण खेतों की तरफ गए तो छात्र रंजीत पुत्र धर्मपाल का शव पेड़ पर लटका हुआ था. ग्रामीणों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को फंदे से उतारा. वहीं, छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.
यह भी पढ़ें: तबादले से नाराज बाबू के समर्थकों ने बीएसए को घेरा
आठवीं का छात्र था रंजीत
ग्रमीणों ने बताया कि रंजीत गांव के ही एक स्कूल में आठवीं का छात्र था. उसके माता-पिता चंडीगढ़ में ईंट के भट्टे पर मजदूरी करते थे. वह घर में अपने बड़े भाई और बहन के साथ रहता था. शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर परिजन पहुंच गए. रंजीत को ऐसे लटका हुआ देखकर परिजनों में कोहराम मच गया.
पुलिस कर रही जांच
हजरतपुर के थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सागर ने बताया कि अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस जांच कर रही है. जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.