बदायूं: बिल्सी नगर के आर्य कन्या इंटर कॉलेज में एक छात्रा को बेरहमी से पीटने का परिजनों ने आरोप लगाया है, वहीं पिटाई के बाद छात्रा बेहोश हो गई, जिसको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्रा के परिजनों ने बिल्सी थाने में शिकायत की है.
बिल्सी नगर के मोहल्ला संख्या आठ निवासी रियासत हुसैन की पुत्री राबिया बी आर्य कन्या इंटर कॉलेज में 11वीं की छात्रा है, वो रोज की तरह अपने स्कूल गयी थी. बताया जा रहा कि स्कूल में छुट्टी के बाद टीचर ने उसे रुकने के लिए कहा, लेकिन छात्रा ने रुकने से मना कर दिया. ये बात शिक्षिका को इतनी नागवार गुजरी कि छात्रा को उसने बुरी तरह पीट दिया, जिसके बाद छात्रा बेहोश गयी.
छात्रा की सहेलियों ने परिजनों को दी घटना की जानकारी
परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि बुधवार को विद्यालय की छुट्टी होने के बाद उसकी शिक्षिका ने उसे रुकने के लिए कहा, लेकिन छात्रा ने रुकने के लिए मना किया. इसके बाद शिक्षिका ने उसको जमकर पीट दिया. छात्रा की सहेलियों ने मामले की जानकारी उसके परिजनों को दी. घटना के बाद छात्रा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
शिक्षिका ने ऐसा कुछ नहीं किया है. क्लास के बाद बच्चे को हाथ से मारा है, और उसे पानी भी पिलाया है. बच्चे के प्रति मेरी सहानभूति भी है.
-रजनी शर्मा, प्रिंसिपल, आर्य इंटर कॉलेज