बदायूं: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश की आजादी और जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और धारा 35A के हटने पर शानदार जश्न का आयोजन किया गया है. इस दौरान मंच पर आरकेस्ट्रा की धुनों पर देशभक्ति के गाने भी बजाए गए. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच दूरियां कम करना था.
'एक शाम शहीदों के नाम' कार्यक्रम का आयोजन
- पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में 'एक शाम शहीदों के नाम' से स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
- कार्यक्रम में स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित एक प्रदर्शनी भी लगाई गई.
- कार्यक्रम में देश भक्ति के गानों ने लोगों को राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत कर दिया .
- इस दौरान बच्चों और महिलाओं के लिए तमाम तरह के खानपान की चीजों को निशुल्क रखा गया.
- जनता और पुलिस के बीच की दूरी को खत्म करने के लिये एसएसपी ने एक गाना भी गाया.
- एसएसपी ने गाने में दोस्ताने का संदेश जनता की खूब वाहवाही लूटी.
आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है. जिसको लेकर आज पुलिस परेड ग्राउंड में एक मेले का आयोजन किया गया, जिसमें तमाम तरीके के स्टाल लगाए गए हैं और साथ ही आतिशबाजी का भी आयोजन किया गया है.
-अशोक कुमार त्रिपाठी ,एसएसपी
पढ़ें-देश की आजादी के लिए 24 साल की उम्र में फांसी पर चढ़े थे राजनरायण