ETV Bharat / state

जन विश्वास यात्रा बीजेपी की अंतिम यात्रा : सपा नेता राजपाल कश्यप

वरिष्ठ सपा नेता व एमएलसी राजपाल कश्यप पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में शामिल होने बदायूं पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी व बीजेपी नेताओं को खूब खरी-खोटी सुनाई. साथ ही सपा नेता राजपाल कश्यप ने जन विश्वास यात्रा को बीजेपी की अंतिम यात्रा बताई.

सपा नेता राजपाल कश्यप
सपा नेता राजपाल कश्यप
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 6:47 PM IST

बदायूं: पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में शामिल होने बदायूं पहुंचे वरिष्ठ सपा नेता व एमएलसी राजपाल कश्यप ने बीजेपी व बीजेपी नेताओं को को खूब खरी-खोटी सुनाई. इस दौरान सपा नेता राजपाल कश्यप ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए जन विश्वास यात्रा बीजेपी की अंतिम यात्रा बताई. इतना ही नहीं उन्होंने एजेंसियों की छापेमारी कार्रवाई पर बोलते हुए कहा कि सीएम योगी को नशे में बता दिया. बता दें कि यह बयान उन्होंने बदायूं में आयोजित जनसभा में मीडिया से बातचीत के दौरान दिए.

गौरतलब है कि बदायूं के दातागंज विधानसभा में गुरुवार को समाजवादी पार्टी की तरफ से पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस जनसभा में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. जनसभा में वक्ताओं ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. इसके साथ ही प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का दावा किया. जनसभा को संबोधित करने मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व एमएलसी राजपाल कश्यप पहुंचे थे.

सपा नेता राजपाल कश्यप का बयान

इस दौरान सपा नेता राजपाल कश्यप ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि जन विश्वास यात्रा बीजेपी की अंतिम यात्रा है. उन्होंने कहा कि जनता में बीजेपी की हैसियत नहीं बची है. बीजेपी की मीटिंग लोग नहीं आ रहे हैं. बीजेपी एक डूबता हुआ जहाज है, जो उसमें बैठेगा डूब जाएगा.

पिछड़ा वर्ग सम्मेलन
पिछड़ा वर्ग सम्मेलन

इनकम टैक्स की छापेमारी पर उन्होंने कहा कि बीजेपी सपा नेताओं के घर एजेंसियों से छापा डलवा रही है. प्रदेश की जनता 2022 में बीजेपी पर छापा डालने को तैयार बैठी है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी नशे में हैं कि उन्होंने जैन बंधुओं के यहां छापा डलवाकर अपने ही पैसों पर छापा डलवा दिया, अपना ही 200 करोड़ रुपये पकड़वा दिया.

यह भी पढ़ें- राजपाल कश्यप का नारा : पिछड़े और दलितों का इन्कलाब होगा-22 में बदलाव होगा

इसके साथ ही सपा नेता राजपाल कश्यप ने कहा कि सीएम योगी ने लाशों के कुम्भ लगवाए थे. आक्सीजन की कमी से लोगों की मौतें हुई. कहा योगी सरकार में किसानों की कुचलकर हत्या हुई. बीजेपी सरकार आरक्षण को खत्म करने का काम कर रही है. कहा बीजेपी की ड्रामा कंपनी अब बंद होगी. प्रदेश की जनता 2022 के चुनाव में योगी सरकार को सबक सिखाकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बदायूं: पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में शामिल होने बदायूं पहुंचे वरिष्ठ सपा नेता व एमएलसी राजपाल कश्यप ने बीजेपी व बीजेपी नेताओं को को खूब खरी-खोटी सुनाई. इस दौरान सपा नेता राजपाल कश्यप ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए जन विश्वास यात्रा बीजेपी की अंतिम यात्रा बताई. इतना ही नहीं उन्होंने एजेंसियों की छापेमारी कार्रवाई पर बोलते हुए कहा कि सीएम योगी को नशे में बता दिया. बता दें कि यह बयान उन्होंने बदायूं में आयोजित जनसभा में मीडिया से बातचीत के दौरान दिए.

गौरतलब है कि बदायूं के दातागंज विधानसभा में गुरुवार को समाजवादी पार्टी की तरफ से पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस जनसभा में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. जनसभा में वक्ताओं ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. इसके साथ ही प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का दावा किया. जनसभा को संबोधित करने मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व एमएलसी राजपाल कश्यप पहुंचे थे.

सपा नेता राजपाल कश्यप का बयान

इस दौरान सपा नेता राजपाल कश्यप ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि जन विश्वास यात्रा बीजेपी की अंतिम यात्रा है. उन्होंने कहा कि जनता में बीजेपी की हैसियत नहीं बची है. बीजेपी की मीटिंग लोग नहीं आ रहे हैं. बीजेपी एक डूबता हुआ जहाज है, जो उसमें बैठेगा डूब जाएगा.

पिछड़ा वर्ग सम्मेलन
पिछड़ा वर्ग सम्मेलन

इनकम टैक्स की छापेमारी पर उन्होंने कहा कि बीजेपी सपा नेताओं के घर एजेंसियों से छापा डलवा रही है. प्रदेश की जनता 2022 में बीजेपी पर छापा डालने को तैयार बैठी है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी नशे में हैं कि उन्होंने जैन बंधुओं के यहां छापा डलवाकर अपने ही पैसों पर छापा डलवा दिया, अपना ही 200 करोड़ रुपये पकड़वा दिया.

यह भी पढ़ें- राजपाल कश्यप का नारा : पिछड़े और दलितों का इन्कलाब होगा-22 में बदलाव होगा

इसके साथ ही सपा नेता राजपाल कश्यप ने कहा कि सीएम योगी ने लाशों के कुम्भ लगवाए थे. आक्सीजन की कमी से लोगों की मौतें हुई. कहा योगी सरकार में किसानों की कुचलकर हत्या हुई. बीजेपी सरकार आरक्षण को खत्म करने का काम कर रही है. कहा बीजेपी की ड्रामा कंपनी अब बंद होगी. प्रदेश की जनता 2022 के चुनाव में योगी सरकार को सबक सिखाकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.