बदायूं: जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर निगरानी के लिए प्रदेश सरकार ने अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र विकास सोवरन सिंह को जिले का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. जिले में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर ये है कि जिले में अब कोरोना के 3 एक्टिव केस बचे हैं.
प्रशासन किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहता है. जिले में कोरना वायरस के मामलों को रोकने के लिए नोडल अधिकारी की तैनाती की गई है. जिले में कोरोना संक्रमण के 16 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें 11 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. जिसके बाद जिले में अब सिर्फ तीन एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज बचे हैं.