बदायूं: ISC बोर्ड में श्वेता राठौर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं लड़कियों में उन्हें प्रथम स्थान मिला है. इस मौके पर श्वेता के परिवार में खुशी का माहौल है. ईटीवी भारत से बात करते हुए श्वेता राठौर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अध्यापकों को दिया.
श्वेता राठौर ने ईटीवी भारत से क्या कहा
- मेरी सफलता का पूरा श्रेय माता-पिता को जाता है, क्योंकि उन्होंने मुझे पढ़ाई के लिए बहुत प्रेरित किया.
- मैने कभी भी घंटे गिनकर पढ़ाई नहीं की. जब भी मेरा मन होता था तब मैं पढ़ाई करती थी.
- हाई स्कूल में अच्छे अंक न आने पर बुरा लगा. तभी ठान लिया कि इंटर में अच्छे नंबर लाने हैं.
- इसके लिए उन्होंने जीतोड़ मेहनत की. सभी सोशल साइट्स से दूर रहीं और पढ़ाई पर ध्यान दिया.
मैं बहुत खुश हूं कि मेरी बेटी ने लड़कियों में टॉप किया है, हालाकि इस बात का मलाल भी है कि वो जिले में टॉप नहीं कर सकी. इसके बावजूद मुझे अपनी बेटी पर गर्व है. उसने मेरा नाम रोशन किया है.
-प्रेमचंद्र राठौर, श्वेता के पिता