ETV Bharat / state

बदायूं: ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गजाननम की शोभायात्रा - ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा

उत्तर प्रदेश के बदायूं में भगवान गणेश की भक्ति में लीन भक्तों ने ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा निकाली. पीतवस्त्रधारी महिलाओं और युवतियों ने अपने सिर पर भगवान गणेश की मूर्ति को स्थापित किया. शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह लोगों ने भगवान गणेश के स्वागत के लिए पुष्पवर्षा की.

गजाननम की ढोल नगाड़ों के साथ शोभा यात्रा निकाली गई.
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 10:34 AM IST

बदायूं: जिले के दातागंज कस्बे में ढोल नगाड़ों के साथ मूशक पर सवार होकर भगवान गणेश भ्रमण के लिए निकले. श्री गणेश सेवा मंडल की ओर से आयोजित शोभायात्रा धर्मशाला से दोपहर में शुरू हुई. इसमें महिलाओं और युवतियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

गजाननम की ढोल नगाड़ों के साथ शोभा यात्रा निकाली गई.

इसे भी पढ़ें:- बदायूं: पंडालों में विराजमान हुए गणपति, निकाली गई शोभायात्रा

गजाननम की ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई शोभा यात्रा
शोभायात्रा भोलेधाम जाकर पूर्ण हो गई. अबीर गुलाल को उड़ाकर भगवान गणेश की भक्ति में लीन भक्तों को देखकर हर कोई रम गया. सोमवार को शहर की सड़कों पर भगवान गणेश के भक्तों का सैलाब दिखाई दे रहा था. हर कोई विध्नहर्ता के स्वागत के लिए तैयार दिखाई दे रहा थे. ब्राह्मण धर्मशाला से शुरू हुई शोभायात्रा में भगवान गणेश की विशाल मूर्ति को खींचते भक्त और पुष्पवर्षा करती महिलाओं को देखकर हर कोई भाव विभोर हो रहा था.

नाचते गाते निकाली गई शोभायात्र
शोभायात्रा धर्मशाला से शुरू होकर रोडवेज, पारा मोहल्ला, इतवार बाजार, तहसील रोड, बरेली रोड होते हुए शिव मन्दिर पर खत्म हुई. शोभायात्रा में नाचते गाते भक्तों को देखकर हर कोई भगवान गणेश की भक्ति में रमा दिखाई दे रहा था. युवतियों से लेकर महिलाओं तक सभी भगवान गणेश की छोटी मूर्तियों को अपने सिर पर लेकर चल रही थीं. इस दौरान कई जगहों पर लोगों ने भगवान गणेश के स्वागत के लिए पुष्पवर्षा की. शोभायात्रा में कई तरह की झाकियां भी शामिल रहीं. शोभायात्रा में शामिल महिलाएं और पुरुषों का ग्रुप भगवान गणेश के भजनों पर गाता नाचता चल रहा था.

गंगा घाट पर होगा गणपति का विसर्जन-
12 सितम्बर को बेला डाढ़ी गंगा घाट पर गणपति का विसर्जन किया जाएगा. तब तक कस्बे में मेले का आयोजन होता रहेगा.

मूर्ति को तैयार करने में 2-3 दिन लगता है. गणपति की मूर्ति की पेंटिंग पर समय अधिक लगता है. हर वर्ष गणेश भगवान की कलश यात्रा बड़े धूमधाम से निकालते हैं.
-श्रीपाल, मूर्ति कारीगर

बदायूं: जिले के दातागंज कस्बे में ढोल नगाड़ों के साथ मूशक पर सवार होकर भगवान गणेश भ्रमण के लिए निकले. श्री गणेश सेवा मंडल की ओर से आयोजित शोभायात्रा धर्मशाला से दोपहर में शुरू हुई. इसमें महिलाओं और युवतियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

गजाननम की ढोल नगाड़ों के साथ शोभा यात्रा निकाली गई.

इसे भी पढ़ें:- बदायूं: पंडालों में विराजमान हुए गणपति, निकाली गई शोभायात्रा

गजाननम की ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई शोभा यात्रा
शोभायात्रा भोलेधाम जाकर पूर्ण हो गई. अबीर गुलाल को उड़ाकर भगवान गणेश की भक्ति में लीन भक्तों को देखकर हर कोई रम गया. सोमवार को शहर की सड़कों पर भगवान गणेश के भक्तों का सैलाब दिखाई दे रहा था. हर कोई विध्नहर्ता के स्वागत के लिए तैयार दिखाई दे रहा थे. ब्राह्मण धर्मशाला से शुरू हुई शोभायात्रा में भगवान गणेश की विशाल मूर्ति को खींचते भक्त और पुष्पवर्षा करती महिलाओं को देखकर हर कोई भाव विभोर हो रहा था.

नाचते गाते निकाली गई शोभायात्र
शोभायात्रा धर्मशाला से शुरू होकर रोडवेज, पारा मोहल्ला, इतवार बाजार, तहसील रोड, बरेली रोड होते हुए शिव मन्दिर पर खत्म हुई. शोभायात्रा में नाचते गाते भक्तों को देखकर हर कोई भगवान गणेश की भक्ति में रमा दिखाई दे रहा था. युवतियों से लेकर महिलाओं तक सभी भगवान गणेश की छोटी मूर्तियों को अपने सिर पर लेकर चल रही थीं. इस दौरान कई जगहों पर लोगों ने भगवान गणेश के स्वागत के लिए पुष्पवर्षा की. शोभायात्रा में कई तरह की झाकियां भी शामिल रहीं. शोभायात्रा में शामिल महिलाएं और पुरुषों का ग्रुप भगवान गणेश के भजनों पर गाता नाचता चल रहा था.

गंगा घाट पर होगा गणपति का विसर्जन-
12 सितम्बर को बेला डाढ़ी गंगा घाट पर गणपति का विसर्जन किया जाएगा. तब तक कस्बे में मेले का आयोजन होता रहेगा.

मूर्ति को तैयार करने में 2-3 दिन लगता है. गणपति की मूर्ति की पेंटिंग पर समय अधिक लगता है. हर वर्ष गणेश भगवान की कलश यात्रा बड़े धूमधाम से निकालते हैं.
-श्रीपाल, मूर्ति कारीगर

Intro:बदायूँ:ढ़ोलनगाड़ों के साथ निकाली गजाननम की शोभायात्रा
Body:बदायूँ:ढ़ोलनगाड़ों के साथ निकाली गजाननम की शोभायात्रा



बदायूँ:जिले के दातागंज कस्बे ढोल नगाड़ा के साथ मूशक पर सवार होकर भगवान गणेश को कस्बे में भ्रमण के लिए निकले। श्री गणेश सेवा मंडल की ओर से आयोजित शोभायात्रा धर्मशाला से दोपहर में शुरू हुई। इसमें महिलाओं और युवतियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पीतवस्त्रधारी महिलाएं और युवतियां अपने सिर पर भगवान गणेश की मूर्ति को स्थापित कर चल रही थीं। शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह लोगों ने भगवान गणेश के स्वागत के लिए पुष्पवर्षा की।
शोभायात्रा भोलेधाम जाकर पूर्ण हो गई। अबीर गुलाल को उड़ाकर भगवान गणेश की भक्ति में लीन भक्तों को देखकर हर कोई रम गया। सोमवार को शहर की सड़कों पर भगवान गणेश के भक्तों का सैलाब दिखाई दे रहा था। हर कोई विध्नहर्ता के स्वागत के लिए तैयार दिखाई दे रहा था। ब्राह्मण धर्मशाला से शुरू हुई शोभायात्रा में भगवान गणेश की विशाल मूर्ति को खींचते भक्त और पुष्पवर्षा करती महिलाओं को देखकर हर कोई भाव विभोर हो रहा था।
शोभायात्रा ब धर्मशाला से शुरू होकर रोडवेज, पारा मोहल्ला, इतवार बाज़ार, तहसील रोड, बरेली रोड, होते हुए शिव मन्दिर पर स्थापित हुई। शोभायात्रा में नाचते गाते भक्तों को देखकर हर कोई भगवान गणेश की भक्ति में रमा दिखाई दे रहा था। युवतियों से लेकर महिलाओं तक सभी भगवान गणेश की छोटे मूर्तियों को अपने सिर पर लेकर चल रही थीं। इस दौरान कई जगहों पर लोगों ने भगवान गणेश के स्वागत के लिए पुष्पवर्षा की। शोभायात्रा में कई तरह की झाकियां भी शामिल रहीं। शोभायात्रा में शामिल महिलाएं व पुरुषों का ग्रुप भगवान गणेश के भजनों को गाता नाचता चल रहा था।
12 सितम्बर को बेला डाढ़ी गंगा घाट पर गणपति का विसर्जन किया जाएगा तब तक कस्बे में मेले का आयोजन होता रहेगा।
मूर्ति कारीगर श्रीपाल ने बताया कि इस मूर्ति को तैयार करने में 2-3 लगता है।गणपति की मूर्ति की पेंटिंग कर समय अधिक लगता है।हर वर्ष गणेश भगवान की कलश यात्रा बड़े धूमधाम निकलते है।Conclusion:मानो ऐसे प्रतीत होता है साक्षात गणेश भगवान हम सबके बीच में आ गए हैं हर तरफ बड़े धूमधाम से गणेश चतुर्थी का प्रोग्राम मनाया जा रहा है
Vis-3
Bit-1 मूर्ति कारीगर श्रीपाल
Up
Hemant kumar
DataganjBadaun
M-9761656228
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.