बदायूं: कोरोना वायरस को लेकर देश भर में अलर्ट है. वहीं बदायूं जिला अस्पताल प्रशासन ने भी अपनी तैयारी पूरी कर रखी है. हालांकि जिले में अभी कोई मरीज सामने नहीं आया है, लेकिन जिला अस्पताल ने अपनी तैयारी पूरी कर रखी है.
कोरोना वायरस को लेकर बदायूं जिला अस्पताल पहले से अलर्ट हो गया है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए अस्पताल में अलग से वार्ड बनाया गया है. इसमें सभी तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं. हालांकि अभी जिले में कोरोना वायरस से पीड़ित कोई भी मरीज सामने नहीं आया है, लेकिन इसके बावजूद जिला अस्पताल में डॉक्टरों को अलर्ट कर दिया गया है.
कोरोना वायरस के लिए एक अलग से वार्ड बना लिया गया है कि अगर कोई मरीज इससे पीड़ित आता है तो उसका उपचार वहीं होगा और जिला अस्पताल में केवल सैम्पल लेकर लखनऊ भेज दिया जाएगा. जिला अस्पताल के डॉक्टरों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है और वार्ड में मरीज के लिए हर सुविधा का ध्यान रखा गया है.
-बीबी पुष्कर, सीएमएस, जिला अस्पताल
ये भी पढ़ें: बदायूं में होगा क्राइम कंट्रोल, लगे 331 सीसीटीवी कैमरे