बदायूं: जिले में पंचायत चुनाव के लिए सोमवार 19 अप्रैल को मतदान होगा. जिसको लेकर पोलिंग पार्टियों का आवागमन शुरू हो गया है. इस बार जिले में जिला पंचायत की 51, बीडीसी की 1261, प्रधान पद की 1037 और ग्राम पंचायत सदस्य पद की 12861 सीटों के लिए मतदान होगा. जिसमें 19,39,780 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
यह भी पढ़ें: ग्राम प्रधान प्रत्याशी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, बदायूं-कासगंज सीमा पर मिला शव
द्वितीय चरण के लिए 19 अप्रैल को होगी वोटिंग
जिले में कल यानी 19 तारीख को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की वोटिंग होनी है. इसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सभी ब्लॉक मुख्यालय पर मतपेटी, मतपत्र और वाहन पहुंच चुके हैं. पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू हो गई है. जिले में इस बार जिला पंचायत सदस्य 51, क्षेत्र पंचायत सदस्य 1261, ग्राम प्रधान 1037 और ग्राम पंचायत सदस्य 12861 चुने जायेंगे. इसके लिए जिले में 1443 मतदान केंद्र तथा 3150 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. जिले में 22 जोन और 194 सेक्टर होंगे. इन सभी पर जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर एक्स्ट्रा सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे. जिले में 437 संवेदनशील और 36 अति संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं.
सोशल डिस्टेसिंग का रखा जाएगा ध्यान
जिले में कोरोना के चलते 18 अप्रैल को पूर्णता लॉकडाउन रखा गया है. इसके चलते आज सैनिटाइजेशन का काम होना है, लेकिन मतदान की वजह से ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को आने जाने में छूट दी गई है. जिले में कल शाम से चुनाव प्रचार बंद हो गया है. सभी ब्लॉक मुख्यालयों से रविवार सुबह से पोलिंग पार्टियां अपने अपने मतदान स्थल के लिए रवाना हो रही हैं. पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न जनपदों से फोर्स बुलाई गई है. पीएसी, पुलिस और होमगार्ड के जवान मतदान केंद्रों पर लगाए जाएंगे. जिले में 19 तारीख को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा. मतदान स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके साथ ही मतदान स्थल पर लोगों को मास्क का प्रयोग भी करना होगा.