बदायूं: पूर्ति विभाग और राशन कोटेदार की मनमानी के चलते जिले में राशन व्यवस्था पर हमेशा सवालिया निशान खड़े होते रहते हैं. कोटेदारों की मनमानी की वजह से उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिल पाता है. एसडीएम बिल्सी ने ऐसे ही एक कोटेदार पर शिकंजा कसते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की है, जिससे कोटेदारों में हड़कंप मचा हुआ है.
एसडीएम ने कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेज दी है. एसडीएम की इस कार्रवाई से क्षेत्र के कोटेदारों में हड़कंप मचा हुआ है.
इसे भी पढ़ें - वाराणसीः प्रियंका गांधी ने रविदास मंदिर में माथा टेक कर लिया आशीर्वाद