बदायूं: बदायूं लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने के बाद नवनिर्वाचित सांसद संघमित्रा मौर्य पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचीं. सांसद संघमित्रा मौर्य बगरैन पहुंची, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैण्ड-बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह बदायूं की जनता के हर दुख-दर्द में उनके साथ खड़ी हैं.
- लोकसभा चुनाव में बदायूं सीट पर संघमित्रा मौर्य ने गठबंधन प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव को भारी मतों से हराया था.
- लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद संघमित्रा मौर्य आज पहली बार बदायूं पहुंचीं.
- इस दौरान उनके स्वागत के लिए भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पहले से वहां मौजूद थे.
क्या बोलीं संघमित्रा मौर्य
- मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास पर कार्य करेगी.
- आपके हर दुख दर्द में मैं आपके साथ खड़ी हूं.
- यहां की सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा.