बदायूं: बीजेपी प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह कार्यकर्ताओं से फर्जी वोटिंग करने की अपील करती नजर आ रही हैं. वायरल वीडियो में बीजेपी प्रत्याशी ने एक सभा के दौरान कहा कि यदि कोई व्यक्ति न हो तो मौका मिलने पर उसकी पर्ची पर फर्जी वोट डाल लेना.
- बदायूं से बीजेपी प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी है.
- बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि अगर आपका वोट कोई और डाल दिया है तो आप भी किसी और का वोट डालें.
- एक नुक्कड़ सभा में अपने वोटरों से अपील की कि थोड़ी फर्जी वोटिंग की जा सकती है.
- बीजेपी ने संघमित्रा मौर्या को बीजेपी का टिकट दिया है.
- सपा-बसपा गठबंधन ने बदायूं से वर्तमान सांसद धर्मेंद्र यादव को एक बार फिर मैदान में उतारा है.
- कांग्रेस ने पांचवा बदायूं से सांसद रह चुके सलीम इकबाल शेरवानी को मैदान में उतारा है.
चुनावी घमासान अपने आखिरी चरण में है. कल से चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा. इस दौरान कोई भी नेता अपने कार्यकर्ताओं को रिझाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है. सपा नेता धर्मेंद्र यादव का कहना है कि यह बात मेरी जगह बीजेपी को नेताओं को बताई जानी चाहिए. जो निष्पक्षता के भाषण देते हैं.