ETV Bharat / state

बिहार से परिवर्तन की लहर उत्तर प्रदेश से होते हुए दिल्ली तक जाएगी: धर्मेंद्र यादव - बदायूं समाचार

सपा के वरिष्ठ नेता व बदायूं से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव रविवार को बदायूं पहुंचे. उन्होंने कहा कि बिहार से परिवर्तन की लहर उत्तर प्रदेश से होते हुए दिल्ली तक जाएगी.

dharmednra yadav
धर्मेंद्र यादव
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 5:00 PM IST

बदायूं: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व बदायूं से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव अपने दो दिवसीय कार्यक्रम पर रविवार को बदायूं पहुंचे. सर्वप्रथम वे गांधीनगर स्थित सपा कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने जिले के पार्टी नेताओं के साथ मीटिंग की. धर्मेंद्र यादव ने मेडिकल कॉलेज में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा मेडिकल कॉलेज के स्टॉफ से की गई मारपीट के बाद उनसे मुलाकात की. उन्होंने बिहार चुनाव पर कहा कि देश में परिवर्तन बिहार से ही शुरू हो रहा है.

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र यादव ने सबसे पहले सपा कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की. आगामी पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट किया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव को जिले से संबंधित समस्याओं से अवगत करवाया.

उन्होंने बीजेपी जिला अध्यक्ष के ऑडियो वायरल होने पर भी सवाल खड़े किए और मेडिकल कॉलेज के लैब टेक्नीशियन के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट को लेकर प्रशासन पर भी सवाल उठाए. बिहार चुनाव पर उन्होंने कहा कि बिहार से शुरू हुआ यह परिवर्तन उत्तर प्रदेश से होता हुआ दिल्ली तक जाएगा. बिहार में वोटिंग खत्म हो चुकी है. 10 तारीख को वहां पर मतगणना होनी है. धर्मेंद्र यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 10 तारीख को बिहार से जो परिवर्तन शुरू हो रहा है, इस देश में उस परिवर्तन की लहर उत्तर प्रदेश होते हुए दिल्ली तक जाएगी.

बदायूं: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व बदायूं से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव अपने दो दिवसीय कार्यक्रम पर रविवार को बदायूं पहुंचे. सर्वप्रथम वे गांधीनगर स्थित सपा कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने जिले के पार्टी नेताओं के साथ मीटिंग की. धर्मेंद्र यादव ने मेडिकल कॉलेज में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा मेडिकल कॉलेज के स्टॉफ से की गई मारपीट के बाद उनसे मुलाकात की. उन्होंने बिहार चुनाव पर कहा कि देश में परिवर्तन बिहार से ही शुरू हो रहा है.

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र यादव ने सबसे पहले सपा कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की. आगामी पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट किया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव को जिले से संबंधित समस्याओं से अवगत करवाया.

उन्होंने बीजेपी जिला अध्यक्ष के ऑडियो वायरल होने पर भी सवाल खड़े किए और मेडिकल कॉलेज के लैब टेक्नीशियन के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट को लेकर प्रशासन पर भी सवाल उठाए. बिहार चुनाव पर उन्होंने कहा कि बिहार से शुरू हुआ यह परिवर्तन उत्तर प्रदेश से होता हुआ दिल्ली तक जाएगा. बिहार में वोटिंग खत्म हो चुकी है. 10 तारीख को वहां पर मतगणना होनी है. धर्मेंद्र यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 10 तारीख को बिहार से जो परिवर्तन शुरू हो रहा है, इस देश में उस परिवर्तन की लहर उत्तर प्रदेश होते हुए दिल्ली तक जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.