बदायूं: बढ़ते रोडवेज हादसों पर काबू पाने के लिए रोडवेज के अधिकारियों ने एक नया नुस्खा खोजा है. बस स्टैंड पर अधिकारीयों ने ब्रीथ एनालाइजर से चालकों को चेक करना शुरू किया की वो नशे में तो नहीं है. इस कड़ी में चेकिंग करने के लिए एक टीम भी बना दी गई हैं.
रोडवेज हादसों को कम करने का उपाय-
- रोडवेज के चालकों शराब के नशे में गाड़ी चलाना भारी पड़ सकता है.
- जिले में एआरएम की अगुवाई में बस स्टैंड चेकिंग अभियान चलाया गया.
- रोडवेज के बढ़ते हादसों को देखते अब हर जिले में ब्रीथ एनालाइजर से चालकों को चेक किया जाएगा.
- वहीं जिले में चालकों के मुंह में मशीन लगाकर चेकिंग की गई की वो नशे में तो नहीं हैं.
- हालांकि जिले में कोई रोडवेज का चालक नशे में नहीं पाया गया.
- ये चेकिंग अब हर दिन किसी भी समय और किसी भी रुट पर हो सकती हैं.
- इस अभीयान के लिए एक टीम भी बना दी गई है.
- इस चेकिंग का एक मात्र उद्देश्य है कि रोडवेज के बढ़ते सड़क हादसों को कम किया जा सके.
पढ़ें-महोबा: रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत में दोनों चालकों की दर्दनाक मौत
ये चेकिंग का उद्देश्य है कि कोई भी चालक नशे में गाड़ी न चलाये, जिसे हादसों में कमी होगी. साथ ही अगर कोई चालक नशे में पाया जाएगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उसे नौकरी से बर्खास्त भी किया जाएगा.
-राजेश कुमार, एआरएम रोडवेज