बदायूं: शहर के पाल नगर के रहने वाले लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. बता दें कि पिछले 10 दिनों से लोगों के घरों की टंकी में गंदा पानी आ रहा है, लेकिन नगरपालिका में शिकायत करने के बाद भी समस्या दूर नहीं हो पाई है.
नगर पालिका की लापरवाही की वजह से शहर के पाल नगर के लोग 10 दिनों से गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. यहां तक कि पानी में कीड़े आ रहे हैं, लेकिन शिकायत के बाद भी नगरपालिका ध्यान नहीं दे रही है.
वहीं निवासियों का कहना है कि गंदा पानी कई दिनों से आ रहा है. इस पानी में के साथ में कीड़े भी आ रहे हैं. हम सभी लोगों ने नगरपालिका से शिकायत भी की, लेकिन नगरपालिका के कर्मचारी आते हैं और चले जाते हैं, लेकिन समस्या का हल नहीं हो रहा है.
इसे भी पढ़ें: COVID-19: UP में कोरोना के 11 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2891