बदायूं: पूरे देश में लॉकडाउन हो जाने के कारण राशन मिलना थोड़ा मुश्किल हो गया है. जिले में बुधवार को राशन वितरण का कार्य किया गया. इस मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया और साथ ही मौके पर पुलिस भी मौजूद थी.
राशन का किया गया वितरण
जिले में बुधवार को राशन वितरण का कार्य किया गया. लॉकडाउन के दौरान भारी संख्या में लोग राशन लेने पहुंच रहे थे. इस दौरान प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा. राशन लेने के लिए एक-एक लोग अंदर जा रहे थे और साथ ही सैनिटाइजर की व्यवस्था भी की गई थी. जो भी लोग अंदर जा रहे थे वह पहले सैनिटाइजर से हाथ धोकर उसके बाद बायोमैट्रिक तरीके से अंगूठा लगाकर राशन ले रहे थे.
जिले में राशन वितरण किया जा रहा है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. गोले बनाये गए है, जिसमें लोग खड़े होकर बारी- बारी से राशन ले रहे हैं. इसके साथ ही साबुन और सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है.
-कुमार प्रशांत, जिलाधिकारी