ETV Bharat / state

बदायूं: प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र बीमार, बाहर से महंगी दवा खरीद रहे मरीज

बदायूं के जिला पुरुष अस्पताल एवं जिला महिला अस्पताल में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर दवाएं उपलब्ध नहीं हैं. इस समय पूरे जिले में बुखार के मरीजों की संख्या काफी ज्यादा है और केन्द्र से दवा नहीं मिल पा रही है. इस तरह से प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का प्लान जिले में खोखला साबित हो रहा है.

बाहर से महंगी दवा खरीद रहे मरीज
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 7:34 AM IST

बदायूंः केंद्र सरकार ने मरीजों को सस्ती दवाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रत्येक जिले में 'प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र' खोले हैं. जिले के पुरुष अस्पताल एवं महिला अस्पताल में भी जन औषधि केंद्र खोले गए हैं, लेकिन यहां पर दवाएं नहीं हैं. फरवरी माह से यहां दवाइयां नहीं आई हैं. ऐसे में मरीज डॉक्टर की लिखी दवाएं महंगी दरों पर बाजार से खरीदने को मजबूर हैं.

जानकारी देते सीएमएस.

बता दें कि इस समय पूरे जिले में संक्रामक रोग ने कहर बरपा रखा है. दिन-प्रतिदिन बुखार के मरीजों की सख्या बढ़ रही है. ऐसे में जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल-पट्टी खुल गई. जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का बहुत बुरा हाल है. इस समय जिला अस्पताल में ऐसे मरीजों की लंबी-लंबी लाइनें लगती हैं, जिन्हें वायरल, मलेरिया और टाइफाइड ने अपनी चपेट में ले रखा है.

इसे भी पढ़ेंः- बदायूं: विभाग के कर्मचारी ने ग्रामीणों पर लगाया बिजली घर में तोड़फोड़ का आरोप

जिला अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा जो दवाएं लिखी जाती हैं, वह कुछ तो जिला अस्पताल की डिस्पेंसरी में मिल जाती हैं, लेकिन मरीज की हालत को देखते हुए कुछ दवाएं डॉक्टर बाहर से भी लिख देते हैं. सरकार ने दवाओं को सस्ता बेचने के लिए जगह-जगह जन औषधि केंद्र खोले थे, जिसका खूब ढिंढोरा भी पीटा गया था कि यहां पर सस्ती दरों पर दवाएं मरीजों को उपलब्ध रहेंगी, लेकिन बदायूं जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल में खुले प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों पर फरवरी माह से कोई भी दवाई नहीं आई हैं. जन औषधि केंद्र पर तैनात कर्मचारी ने बताया कि हम कई बार डिमांड भेज चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी दवाएं उपलब्ध नहीं हो रही हैं.

अस्पताल में जो जन औषधि केंद्र खुला हुआ है, उस पर पिछले कुछ समय से दवाएं नहीं हैं. कई बार डिमांड भेजा जा चुका है, लेकिन जन औषधि केंद्र पर दवाएं नहीं आ रही हैं.
-डॉ. उदयवीर सिंह, सीएमएस

बदायूंः केंद्र सरकार ने मरीजों को सस्ती दवाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रत्येक जिले में 'प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र' खोले हैं. जिले के पुरुष अस्पताल एवं महिला अस्पताल में भी जन औषधि केंद्र खोले गए हैं, लेकिन यहां पर दवाएं नहीं हैं. फरवरी माह से यहां दवाइयां नहीं आई हैं. ऐसे में मरीज डॉक्टर की लिखी दवाएं महंगी दरों पर बाजार से खरीदने को मजबूर हैं.

जानकारी देते सीएमएस.

बता दें कि इस समय पूरे जिले में संक्रामक रोग ने कहर बरपा रखा है. दिन-प्रतिदिन बुखार के मरीजों की सख्या बढ़ रही है. ऐसे में जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल-पट्टी खुल गई. जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का बहुत बुरा हाल है. इस समय जिला अस्पताल में ऐसे मरीजों की लंबी-लंबी लाइनें लगती हैं, जिन्हें वायरल, मलेरिया और टाइफाइड ने अपनी चपेट में ले रखा है.

इसे भी पढ़ेंः- बदायूं: विभाग के कर्मचारी ने ग्रामीणों पर लगाया बिजली घर में तोड़फोड़ का आरोप

जिला अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा जो दवाएं लिखी जाती हैं, वह कुछ तो जिला अस्पताल की डिस्पेंसरी में मिल जाती हैं, लेकिन मरीज की हालत को देखते हुए कुछ दवाएं डॉक्टर बाहर से भी लिख देते हैं. सरकार ने दवाओं को सस्ता बेचने के लिए जगह-जगह जन औषधि केंद्र खोले थे, जिसका खूब ढिंढोरा भी पीटा गया था कि यहां पर सस्ती दरों पर दवाएं मरीजों को उपलब्ध रहेंगी, लेकिन बदायूं जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल में खुले प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों पर फरवरी माह से कोई भी दवाई नहीं आई हैं. जन औषधि केंद्र पर तैनात कर्मचारी ने बताया कि हम कई बार डिमांड भेज चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी दवाएं उपलब्ध नहीं हो रही हैं.

अस्पताल में जो जन औषधि केंद्र खुला हुआ है, उस पर पिछले कुछ समय से दवाएं नहीं हैं. कई बार डिमांड भेजा जा चुका है, लेकिन जन औषधि केंद्र पर दवाएं नहीं आ रही हैं.
-डॉ. उदयवीर सिंह, सीएमएस

Intro:सरकार ने मरीजों को सस्ती दवाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रत्येक जिले में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले थे बदायूं के जिला पुरुष अस्पताल एवं जिला महिला अस्पताल में भी जन औषधि केंद्र खोले गए थे इस समय पूरे जिले में बुखार के मरीजों की संख्या काफी ज्यादा है लेकिन ऐसे में जन औषधि केंद्रों पर दवाई नदारद हैं जन औषधि केंद्र पर लगभग फरवरी से दवाई नहीं आई है ऐसे में मरीज डॉक्टर की लिखी दवाएं महंगी दरों पर बाजार से खरीदने को मजबूर हैं।


Body:बदायूं में स्वास्थ सेवाओं का हाल बहुत बुरा है वर्तमान समय में बुखार के मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा है जिला अस्पताल में ऐसे मरीजों की लंबी-लंबी लाइनें हैं जिन्हें वायरल मलेरिया और टाइफाइड ने अपनी चपेट में ले रखा है जिला अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा जो दवाएं लिखी जाती हैं वह कुछ तो जिला अस्पताल की डिस्पेंसरी में मिल जाती हैं लेकिन मरीज की हालत को देखते हुए कुछ दवाएं डॉक्टर बाहर से भी लिख देता है सरकार ने दवाओं को सस्ता बेचने के लिए जगह-जगह जन औषधि केंद्र खोले थे जिसका खूब ढिंढोरा भी पीटा गया था कि यहाँ पर सस्ती दरों पर दवाएं मरीजों को उपलब्ध रहेंगी लेकिन बदायूं जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल में खुले प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों पर फरवरी माह से कोई भी दवाई नहीं आई है यहां पर बैठने वाले कर्मचारी का कहना है कि हम कई बार डिमांड भेज चुके हैं लेकिन उसके बाद भी दबाए उपलब्ध नहीं हो रही है यहां पर मरीज दवा लेने आते हैं तो हम उन्हें मना कर देते हैं की दवा उपलब्ध नहीं है जब आएगी तब मिलेगी।

बाइट--आर्येन्दर (फार्मेसिस्ट जन औषधि केंद्र)


Conclusion:इस मामले पर जिला अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डॉ उदयवीर सिंह का कहना है कि,अस्पताल में जो जन औषधि केंद्र खुला हुआ है उस पर पिछले कुछ समय से दवाएँ नही है,वह संबंधित को कई बार डिमांड भेज चुके है लेकिन उस के बाद भी जन औषधि केंद्रों पर दवाएं नही आ पा रही ।

बाइट--डॉ उदयवीर सिंह (प्रभारी सी एम एस)

पीटीसी--समीर सक्सेना


समीर सक्सेना
बदायूँ
8630132286
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.