बदायूं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वीडियो संदेश में देश की जनता से अपील की है कि वो 5 अप्रैल को रात को 9 बजे 9 मिनट तक घर की लाइटें बंद करके घर के दरवाजे पर या बालकनी में मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं. पीएम मोदी की इस अपील से मिट्टी के दीये बनानेवाले कुम्हार के चेहरों पर मुस्कान ला दी है, जहां कुम्हारों ने मिट्टी के दिये बनाने की शुरूआत की है तो वहीं कई लोग दीये खरीदने भी पहुंच रहें हैं.
लॉकडाउन की वजह से कुम्हारों का कारोबार ठप पड़ा था, लेकिन पीएम मोदी के घोषणा के बाद दीयों की बिक्री में काफी तेजी आई है. प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ जनता को एकजुट करने के लिए 5 अप्रैल की रात 9 बजे घर के दरवाजे तथा बालकनी में दीया जलाने का आवाहान किया है, जिससे मिट्टी के कारीगरों के चेहरे पर खुशी की लहर है.
इसे भी पढ़ें- बदायूं: तीन माह से नहीं मिला वेतन, काम बंद करने की तैयारी में कर्मचारी
लॉकडाउन के चलते बिक्री बिल्कुल शून्य हो गई थी और उत्पादन भी बंद हो गया था, लेकिन पीएम मोदी के आवाहन पर लोग दीया खरीदने के लिए आ रहे हैं, जिससे हमें कुछ आर्थिक लाभ होने की उम्मीद है.
वीरपाल, कारीगर