ETV Bharat / state

बदायूं: लॉकडाउन में जानवरों के लिये अन्नदाता का काम कर रही पुलिस - बदायूं में लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में लॉकडाउन होने के कारण जानवरों के सामने भी खाने की समस्या उत्पन्न हो गई है. वहीं इस समस्या को देखते हुए आरआई पंकज सिंह ने जन सहयोग के माध्यम से बंदरों को खाना खिलाने में जुटे हुए हैं.

पुलिस बंदरों को खिला रही खाना
पुलिस बंदरों को खिला रही खाना
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 10:16 AM IST

Updated : May 28, 2020, 7:44 AM IST

बदायूं: कोरोना वायरस के कहर से देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी जिला मुख्यालय पर नहीं पा रहे हैं. वहीं लॉकडाउन के वजह से इंसानों के साथ-साथ जानवरों और पक्षियों को भी खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है. जगह-जगह बंदरों के झुंड भूखे-प्यासे उत्पात मचा रहे हैं. ऐसे में बदायूं पुलिस जन सहयोग के माध्यम से भूखे-प्यासे जानवरों के लिए खाना उपलब्ध करवा कर एक मिसाल पेश करती नजर आ रही है.

बंदरों को खिलाया जा रहा खाना
लॉकडाउन होने की वजह से भूख से बंदरों की हालत खराब हो गई है. वहीं पुलिस जन सहयोग के माध्यम से विगत एक सप्ताह से बंदरों के लिए भोजन की व्यवस्था करा रही है. इसके तहत बंदरों के लिए रोटी, पूरी आदि बनवाकर बंदरों में वितरित किया जा रहा है.

लॉकडाउन के चलते ज्यादातर सरकारी कार्यालय, कोर्ट इत्यादि बंद है, जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग नहीं आ पा रहे हैं. इस वजह से बंदरों एवं चिड़ियों को खाद्य पदार्थ नहीं मिल पा रहा है. पुलिस लाइन में तैनात आरआई पंकज सिंह ने जन सहयोग के माध्यम से नियमित रूप से बंदरों के लिए खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाया.

विगत 8 दिनों से जन सहयोग के माध्यम से पशु-पक्षियों को भोजन उपलब्ध करवाने का कार्य चल रहा है. हमारा यह प्रयास है कि, लॉकडाउन के दौरान कोई भी जीव भूखा न रहे. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की प्रेरणा से और आम जनों के सहयोग से पुलिस इस कार्य को बखूबी निभा रही है.

-पंकज कुमार सिंह, आरआई

बदायूं: कोरोना वायरस के कहर से देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी जिला मुख्यालय पर नहीं पा रहे हैं. वहीं लॉकडाउन के वजह से इंसानों के साथ-साथ जानवरों और पक्षियों को भी खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है. जगह-जगह बंदरों के झुंड भूखे-प्यासे उत्पात मचा रहे हैं. ऐसे में बदायूं पुलिस जन सहयोग के माध्यम से भूखे-प्यासे जानवरों के लिए खाना उपलब्ध करवा कर एक मिसाल पेश करती नजर आ रही है.

बंदरों को खिलाया जा रहा खाना
लॉकडाउन होने की वजह से भूख से बंदरों की हालत खराब हो गई है. वहीं पुलिस जन सहयोग के माध्यम से विगत एक सप्ताह से बंदरों के लिए भोजन की व्यवस्था करा रही है. इसके तहत बंदरों के लिए रोटी, पूरी आदि बनवाकर बंदरों में वितरित किया जा रहा है.

लॉकडाउन के चलते ज्यादातर सरकारी कार्यालय, कोर्ट इत्यादि बंद है, जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग नहीं आ पा रहे हैं. इस वजह से बंदरों एवं चिड़ियों को खाद्य पदार्थ नहीं मिल पा रहा है. पुलिस लाइन में तैनात आरआई पंकज सिंह ने जन सहयोग के माध्यम से नियमित रूप से बंदरों के लिए खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाया.

विगत 8 दिनों से जन सहयोग के माध्यम से पशु-पक्षियों को भोजन उपलब्ध करवाने का कार्य चल रहा है. हमारा यह प्रयास है कि, लॉकडाउन के दौरान कोई भी जीव भूखा न रहे. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की प्रेरणा से और आम जनों के सहयोग से पुलिस इस कार्य को बखूबी निभा रही है.

-पंकज कुमार सिंह, आरआई

Last Updated : May 28, 2020, 7:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.