बदायूं: जिले में 2 जनवरी को शराब के सेल्समैन रमन बैंक में रुपये जमा करने जा रहा था तभी रास्ते में उसे बाइक सवार बदमाशों ने घेर लिया और तमंचे के नोक पर उससे करीब 41 हजार रुपये लूट लिए. घटना के बाद पुलिस लगातार बदमाशों को पकड़ने की कोशिश में लगी थी. पुलिस को 13 जनवरी को सूचना मिली कि कुछ बदमाश लूट की योजना बना रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने प्लान बनाकर 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने कुपेन्द्र, धर्मेन्द्र, नितिन इन तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से दो चोरी की मोटरसाइकिल, दो तमंचे, कारतूस एवं 29,500 रुपये बरामद हुए हैं.
एसपी ने दी जानकारी
मामले में एसपी देहात सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बदमाशों ने 2 जनवरी को सेल्समैन के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था. सेल्समैन पैसा जमा कराने जा रहा था तभी 2 बाइक से 4 बदमाश आये और सेल्समैन से 41 हजार रुपये लूट लिए. इसके बाद पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी. बीते सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर बदमाशों को गिरफ्तार कर किया गया है, जबकि इनका एक साथी अभी भी फरार है. जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:- बदायूं: जिला अस्पताल में मेडिकल के नाम पर पैसा लेने वाला कर्मचारी निलंबित