बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की आलापुर थाना पुलिस और उसावां थाना पुलिस ने वाहनों की चेकिंग की. इस दौरान लोगों को 1 सितंबर से लागू हुए नए मोटर व्हीकल एक्ट की जानकारी देते हुए यातायात नियमों का पालन करने के सख्त निर्देश दिए गए.
यातायात नियमों के दिए गए सख्त निर्देश
- एक सितंबर से यातायात के नए नियम लागू होते ही अलापुर थाना प्रभारी निरीक्षक केजी शर्मा ने इसे कड़ाई से लागू कराने के लिए वाहन चेंकिंग की.
- इस दौरान कुछ वाहन चालकों द्वारा तत्काल नए हेलमेट लाकर दिखाने और भविष्य में पहनकर चलने की शपथ दिलाकर उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया गया.
- बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के चालान काटे गए.