बदायूं: बदायूं जिले में सूदखोरों पर अंकुश लगाने के लिए डीआईजी की पहल पर अब ऑपरेशन मुक्ति चलाया जाएगा. इसके तहत सूदखोरों के खिलाफ शिकायत मिलने पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई करेगी. इसके लिए पुलिस एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी करेगी. इस नंबर पर लोग सूदखोरों के खिलाफ शिकायत कर सकेंगे.
ये है ऑपरेशन मुक्ति
जिले की पुलिस ऑपरेशन मुक्ति के तहत सूदखोरों पर शिकंजा कसेगी. अक्सर सूदखोरों द्वारा लोगों का उत्पीड़न करने की शिकायतें मिलती रहती हैं. इसे देखते हुए जोन के डीआईजी राजेश पांडे की पहल पर ऑपरेशन मुक्ति शुरू किया जा रहा है. पुलिस को व्हाट्सएप पर शिकायत मिलने के बाद सूदखोरों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी. इससे आम लोगों को सूदखोरों के आतंक से मुक्ति मिलेगी. पुलिस सूदखोरों के खिलाफ की गई शिकायत का अक्सर संज्ञान नहीं लेती. इसे ध्यान में रखते हुए जोन के डीआईजी ने यह अभियान शुरू करने के निर्देश जिला पुलिस को दिए हैं.
डीआईजी की पहल पर मिलेगी सूदखोरों से मुक्ति
एसपी सिद्धार्थ वर्मा ने पूरे मामले की जानकारी मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि यह समस्या आमतौर पर हम लोगों को दिखाई नहीं पड़ती. सूद पर सूद चढ़ाकर तमाम गरीब परिवारों से उनका वेतन ले लिया जाता है. उनकी जमीन लिखवाली जाती है. उनका घर लिखवा लिया जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए डीआईजी की पहल पर ऑपरेशन मुक्ति के तहत एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया जाएगा.