बदायूं: जिले के सिविल लाइन थाने में पकड़कर लाया गया अभियुक्त थाने के स्टाफ को चकमा देकर तीन दिन पहले थाना परिसर से फरार हो गया था. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी और इस मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस की जमकर किरकिरी भी हुई थी, जिसके बाद रविवार को पुलिस ने फरार अभियुक्त को फिर से गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेजा जा रहा है.
क्या है पूरा मामला
- जिले के सिविल लाइन थाने में गिरफ्तार अभियुक्त करण चोरी के एक मामले में पकड़कर लाया गया था.
- यह चोर थाने से शौच का बहाना करके संतरी के साथ बाहर निकला और फिर थाना परिसर से पुलिस और संतरी को चकमा देकर फरार हो गया.
- अपराधी के फरार होने से थाने में हड़कंप मच गया और पुलिस की टीमें इसकी तलाश में लगा दी गईं.
- रविवार को यह अपराधी शेखूपुर इलाके में पुलिस के हत्थे चढ़ गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है.
यह थाना सिविल लाइन की घटना है. इस चोर को तीन दिन पहले आमगांव से चोरी करते हुए पकड़ा गया था, जिसे थाने लाया गया था, लेकिन किन्हीं कारणों यह थाने से फरार हो गया. तत्काल इस मामले में मुकदमा लिखाया गया और टीमें रवाना की गईं. उन्हीं टीमों के द्वारा आज उसको सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ही शेखूपुर इलाके से पकड़ा गया है, उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करके जेल भेजा जा रहा है.
-राघवेंद्र सिंह राठौर, सीओ सिटी