बदायूं: जिले में पुलिस का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला वजीरगंज थाने के बगरैन का है, जहां कोटेदार के पति को पुलिस ने बुरी तरह पीट दिया. जिले में 2 दिन पहले मूसाझाग थाने की पुलिस ने घर में घुसकर एक परिवार के लोगों को जमकर पीटा था.
यह मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि बुधवार को वजीरगंज थाने की पुलिस का नया कारनामा सामने आया है. पुलिस ने कोटेदार के पति को जमकर पीट दिया. कोटेदार का पति वितरण के लिए राशन लेकर आ रहा था, जिस दौरान पुलिस ने उसे पीटा.
आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया. उसने बताया कि वो राशन लेकर जा रहा है. इसके बावजूद पुलिसकर्मियों ने उसके साथ जमकर मारपीट की, जिसके बाद नाराज कोटेदारों ने जिला पूर्ति कार्यालय का घेराव कर लिया और कार्रवाई की मांग की.
जिलाध्यक्ष कोटेदार संघ अनिल कुमार साहू ने बताया कि कोटेदार राशन वितरण करने के राशन लेने जा रहा था, तभी पुलिसकर्मियों ने कोटेदार के साथ मारपीट की. अब जब तक कार्रवाई नहीं होगी हम हड़ताल करेंगे.