बदायूं: कुंवर गांव थाना क्षेत्र में बीते 3 जून को एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. महिला भतीजे के साथ बाइक से अपने घर लौट रही थी. उसी समय महिला की कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए रविवार को मृतका के सौतेले बेटे और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है.
- घटना थाना कुंवर गांव क्षेत्र के बादलपुर गांव की है.
- गांव निवासी नन्ही देवी के पति रिटायर्ड दारोगा थे.
- नन्ही देवी रिटायर्ड दारोगा की दूसरी पत्नी थी.
- पति के मृत्यु के बाद नन्ही देवी और उसके सौतेले बेटों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.
- सौतेले बेटे जमीन में अपनी सौतेली मां को हिस्सा नहीं देना चाहते थे.
- इसी विवाद के चलते सौतेले बेटे प्रकाश ने कुछ लोगों को मां की हत्या की सुपारी दे दी.
- हत्यारों ने बीते 3 जून को नन्ही देवी को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.
- वहीं पुलिस ने सौतेले बेटे को उसके साथियों समेत गिरफ्तार कर लिया है.
थाना कुंवर गांव क्षेत्र में 3 जून को एक महिला की हत्या हुई थी. इसमें प्रकाश नाम का एक अभियुक्त नामजद था और दो अज्ञात थे. विवेचना के दौरान तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. नन्ही देवी का सौतेले पुत्र प्रकाश से संपत्ति संबंधी विवाद था, जिसको लेकर प्रकाश ने सुपारी देकर सौतेली मां की हत्या करवाई थी. गिरफ्तार अभियुक्तों से 30 हजार रुपये और आला कत्ल भी बरामद हुआ है.
-राघवेंद्र सिंह राठौर, सीओ सिटी