बदायूंः जिले के विल्सी थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की पांच बाइकें बरामद की हैं. एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि चोरी करने के लिए ये लोग एक मास्टर चाबी का उपयोग करते थे. साथ ही विभिन्न थाना क्षेत्रों से बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
वहीं इस मामले को लेकर जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि वाहन चोर गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई हैं. तीनों गिरफ्तार अभियुक्त बरेली जिले के आवंला कस्बे के रहने वाले हैं. ये लोग भीड़भाड़ वाली जगहों से मास्टर चाबी की सहायता से मोटरसाइकिलें चोरी किया करते थे. इनसे पूछताछ में कुछ और लोगों के नाम भी सामने आ रहे हैं, जिनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.