बदायूं: जनपद में टूटी पड़ी सड़क पर नालों गंदा पानी से उसावां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम भसुन्दरा के लोग बेहद परेशान है. राहगीरों का निकला दूभर हो गया है. आए दिए बाइक फिसलकर गिरने से लोग चोटिल हो रहे हैं. कई बार शिकायत करने के बाद भी ग्राम प्रधान सड़कों की मरम्मत कराने को तैयार नहीं है.
ग्राम प्रधान की अनदेखी से भसुन्दरा गांव के लोग परेशान
- ग्राम भसुन्दरा में कई सालों से सड़क टूटी पड़ी है, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
- ग्राम विकास विभाग की तरफ से सड़क का निर्माण नहीं करवाया जा रहा है.
- सफाई कर्मी नालियां साफ नहीं कर रहे हैं.
कई बार इस बारे में ग्राम प्रधान से शिकायत की. प्रधान ने कहा यह मेरे कार्य क्षेत्र नहीं आता है.
पीड़ित ग्रामीण