ETV Bharat / state

बदायूं: टूटी सड़कों पर जलभराव से परेशान लोग - badaun news

जिले के भसुन्दरा गांव में कई सालों से सड़क टूटी हुई, जिसमें पानी जमा होता है. लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. शिकायक के बाद भी ग्राम प्रधान लोगों की समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं.

सड़कों पर जमा गंदे पानी से परेशान लोग.
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 7:11 PM IST

बदायूं: जनपद में टूटी पड़ी सड़क पर नालों गंदा पानी से उसावां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम भसुन्दरा के लोग बेहद परेशान है. राहगीरों का निकला दूभर हो गया है. आए दिए बाइक फिसलकर गिरने से लोग चोटिल हो रहे हैं. कई बार शिकायत करने के बाद भी ग्राम प्रधान सड़कों की मरम्मत कराने को तैयार नहीं है.

सड़कों पर जमा गंदे पानी से परेशान लोग.

ग्राम प्रधान की अनदेखी से भसुन्दरा गांव के लोग परेशान

  • ग्राम भसुन्दरा में कई सालों से सड़क टूटी पड़ी है, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
  • ग्राम विकास विभाग की तरफ से सड़क का निर्माण नहीं करवाया जा रहा है.
  • सफाई कर्मी नालियां साफ नहीं कर रहे हैं.

कई बार इस बारे में ग्राम प्रधान से शिकायत की. प्रधान ने कहा यह मेरे कार्य क्षेत्र नहीं आता है.
पीड़ित ग्रामीण

बदायूं: जनपद में टूटी पड़ी सड़क पर नालों गंदा पानी से उसावां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम भसुन्दरा के लोग बेहद परेशान है. राहगीरों का निकला दूभर हो गया है. आए दिए बाइक फिसलकर गिरने से लोग चोटिल हो रहे हैं. कई बार शिकायत करने के बाद भी ग्राम प्रधान सड़कों की मरम्मत कराने को तैयार नहीं है.

सड़कों पर जमा गंदे पानी से परेशान लोग.

ग्राम प्रधान की अनदेखी से भसुन्दरा गांव के लोग परेशान

  • ग्राम भसुन्दरा में कई सालों से सड़क टूटी पड़ी है, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
  • ग्राम विकास विभाग की तरफ से सड़क का निर्माण नहीं करवाया जा रहा है.
  • सफाई कर्मी नालियां साफ नहीं कर रहे हैं.

कई बार इस बारे में ग्राम प्रधान से शिकायत की. प्रधान ने कहा यह मेरे कार्य क्षेत्र नहीं आता है.
पीड़ित ग्रामीण

Intro:बदायूँ-टूटी सड़क पर जलभराव, भसुन्दरा के ग्रमीण परेशान
Body:बदायूँ-टूटी सड़क पर जलभराव, भसुन्दरा के ग्रमीण परेशान


बदायूँ :कई वर्षों से टूटी पड़ी सड़क पर नालों गंदा पानी से उसावां ब्लाक क्षेत्र ग्राम भसुन्दरा के लोग बेहद परेशान है। राहगीरों का निकला दूभर हो गया है। आए दिए बाइक फिसलकर गिरने से लोग चोटिल हो रहे हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी ग्राम प्रधान की मरम्मत कराने को तैयार नहीं है।
ब्लाक क्षेत्र ग्राम भसुन्दरा कई बर्षो से टूटी पड़ी है। जिसकी वजह से नालों का गंदा पानी सड़क पर भर गया है। पैदल यात्रियों का निकलना दूभर हो गया है। सड़क टूटी पड़ी है, लेकिन ग्राम विकास विभाग की ओर से सड़क बनवाने का कोई कार्य नहीं कराया जा रहा। न ही सफाई कर्मी नालियों साफ कर है। आये दिन सड़कों बाइक फिसल कर गिरने से अभी तक कई लोग चोटिल हो गए हैं। ग्रामीण और राहगीरों को निकला दूभर हो गया है। पानी भरने के कारण आसपास के घर दुर्गंध करण रहना मुश्किल है। न ही कोई सफाई कर्मचारी इस चोक नालो ,नलियों सफाई करने नही आता।

ग्रामीण ने इस बात कि शिकायत ग्राम प्रधान से की प्रधान ने कहा मेरे कार्य क्षेत्र नही आता कर पला झड़ देते है।Conclusion:विजुल्स-2
बाइट-पीड़ित ग्रामीण
Up
Hemant kumar
DataganjBadaun
M-9761656228
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.