बदायूं: जिले में राशन न मिलने से लोग परेशान हैं. लोगों का आरोप है कि कोटेदार उन्हें तीन महीने से राशन नहीं दे रहा है. जिले के तहसील बिसौली के नगर पंचायत बजीरगंज में राशन कार्ड होने के बाद भी कोटेदार बीते कई महीने से लोगों को राशन नहीं दे रहा है. उपभोक्ताओं का कहना है कि जब भी वह राशन लेने के लिए कोटेदार के यहां जाते हैं तो कोई न कोई बहाना बनाकर वह टाल देता है. जब शिकायत करने की बात कही जाती है तो सूची से नाम काटने की धमकी दी जाती है.
बदायूं: राशन न मिलने से परेशान लोगों ने जमकर किया हंगामा - people get angry for not get ration
बदायूं जिले के तहसील बिसौली के नगर पंचायत बजीरगंज में राशन कार्ड होने के बाद भी कोटेदार बीते कई महीने से लोगों को राशन नहीं दे रहा है. इस कारण उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
राशन न मिलने से परेशान लोगों ने जमकर किया हंगामा
बदायूं: जिले में राशन न मिलने से लोग परेशान हैं. लोगों का आरोप है कि कोटेदार उन्हें तीन महीने से राशन नहीं दे रहा है. जिले के तहसील बिसौली के नगर पंचायत बजीरगंज में राशन कार्ड होने के बाद भी कोटेदार बीते कई महीने से लोगों को राशन नहीं दे रहा है. उपभोक्ताओं का कहना है कि जब भी वह राशन लेने के लिए कोटेदार के यहां जाते हैं तो कोई न कोई बहाना बनाकर वह टाल देता है. जब शिकायत करने की बात कही जाती है तो सूची से नाम काटने की धमकी दी जाती है.
Intro:
बदायूँ बिसौली के नगर पंचायत बजीरगंज मे बिसौली से आए सप्लाई इंस्पेक्टर राहुल दीप गुप्ता ने वजीरगंज के सरकारी संघ कोटे की दुकान पर छापा । कार्ड धारको राशन नही मिला तो लोगो ने जमकर काटा हंगामा मोके पर पहुचे सप्लाई इंस्पेक्टर राहुल दीप गुप्ता से भी राशन कार्ड धारको की जमकर नोक झोंक हुई है तीन महीने से राशन ना मिलने का लोगो ने लगाया आरोप ।
वहीं तमाम धांधली बाजी राशन वितरण में उजागर हुई हैBody:बदायूँ तहसील बिसौली के नगर पंचायत बजीरगंज मे कोटेदार तीन महीने से राशन नही दे रहा है उपभोक्ताओं ने कहा कि जब भी सामग्री लेने के लिए कोटेदार के यहां जाते हैं तो वह कोई न कोई बहाना बनाकर टरका देता है। जब शिकायत करने की बात कही जाती है तो सूची से नाम काटने की धमकी दी जाती है। मोके पर पहुचे सप्लाई इस्पेक्टर ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है।
बुधवार को वजीरगंज में साधन सरकारी संघ के यहां जब राशन नही मिला तो एक दर्जन से अधिक लोगो हल्ला काटना चालू कर दिया लोगो का कहना है कि तीन महीने से कोटेदार राशन नही दे रहा है । और लोगो ने कोटोदार को घेर लिया आनन फानन में पहुचे सप्लाई इंस्पेक्टर ने लोगो को समझाने की कोशिश की तो लोगो ने बताया कि साहब तीन महीने से राशन नही मिल रहा है।शिकायत आदि ने बताया कि कोटेदार राशन अधिनियम के नियमों को ताक पर रख कर काम कर रहा है। बताया कि कोटेदार चहेतों को पहले राशन दे देते हैं। जब पात्रों का नंबर आता है तो कोई न कोई वजह निकालकर उपभोक्ताओं को परेशान किया जाता है। राशन न मिलने से उपभोक्ताओं को दिक्कत हो रही है। वही सप्लाई इंस्पेक्टर ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया ।Conclusion:Etv Bharat News Bisouli
Shiv om hari mishra
Mo.no. 6395351835
बाइट -- पूर्ति निरीक्षक बिसौली राहुल दीप गुप्ता
बाइट --- पीड़ित राशन कार्ड धारक 4 लोग
अन्य बिजबुल
बदायूँ बिसौली के नगर पंचायत बजीरगंज मे बिसौली से आए सप्लाई इंस्पेक्टर राहुल दीप गुप्ता ने वजीरगंज के सरकारी संघ कोटे की दुकान पर छापा । कार्ड धारको राशन नही मिला तो लोगो ने जमकर काटा हंगामा मोके पर पहुचे सप्लाई इंस्पेक्टर राहुल दीप गुप्ता से भी राशन कार्ड धारको की जमकर नोक झोंक हुई है तीन महीने से राशन ना मिलने का लोगो ने लगाया आरोप ।
वहीं तमाम धांधली बाजी राशन वितरण में उजागर हुई हैBody:बदायूँ तहसील बिसौली के नगर पंचायत बजीरगंज मे कोटेदार तीन महीने से राशन नही दे रहा है उपभोक्ताओं ने कहा कि जब भी सामग्री लेने के लिए कोटेदार के यहां जाते हैं तो वह कोई न कोई बहाना बनाकर टरका देता है। जब शिकायत करने की बात कही जाती है तो सूची से नाम काटने की धमकी दी जाती है। मोके पर पहुचे सप्लाई इस्पेक्टर ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है।
बुधवार को वजीरगंज में साधन सरकारी संघ के यहां जब राशन नही मिला तो एक दर्जन से अधिक लोगो हल्ला काटना चालू कर दिया लोगो का कहना है कि तीन महीने से कोटेदार राशन नही दे रहा है । और लोगो ने कोटोदार को घेर लिया आनन फानन में पहुचे सप्लाई इंस्पेक्टर ने लोगो को समझाने की कोशिश की तो लोगो ने बताया कि साहब तीन महीने से राशन नही मिल रहा है।शिकायत आदि ने बताया कि कोटेदार राशन अधिनियम के नियमों को ताक पर रख कर काम कर रहा है। बताया कि कोटेदार चहेतों को पहले राशन दे देते हैं। जब पात्रों का नंबर आता है तो कोई न कोई वजह निकालकर उपभोक्ताओं को परेशान किया जाता है। राशन न मिलने से उपभोक्ताओं को दिक्कत हो रही है। वही सप्लाई इंस्पेक्टर ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया ।Conclusion:Etv Bharat News Bisouli
Shiv om hari mishra
Mo.no. 6395351835
बाइट -- पूर्ति निरीक्षक बिसौली राहुल दीप गुप्ता
बाइट --- पीड़ित राशन कार्ड धारक 4 लोग
अन्य बिजबुल