बदायूं: जनपद के बिल्सी तहसील के गांव पलपरा में विकास कार्य न होने से नाराज ग्रामीणों ने पल्स पोलियो की खुराक को अपने बच्चों को पिलाने से इंकार कर दिया. ग्रामीणों के विरोध के बाद आनन-फानन में एसडीएम बिल्सी लाल बहादुर सिंह ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया.
ग्रामीणों ने किया पल्स पोलियो का विरोध-
- रविवार को जिले भर में पल्स पोलियो अभियान का आयोजन किया गया.
- गांव के पोलियो बूथ पर एक भी बच्चा दवा पीने नहीं पहुंचा.
- प्राथमिक विद्यालय पर मौजूद पोलियो टीम ने गांव में जाकर इसकी जानकारी की.
- ग्रामीणों ने बताया कि गांव के प्रधान ने बीते 4 वर्ष में कोई भी विकास कार्य नहीं किये.
- प्रधान ने विकास के नाम पर लाखों रुपये की रकम हड़प गये.
- मामले की जानकारी होने के बाद एसडीएम बिल्सी लाल बहादुर सिंह प्रशासनिक कर्मचारियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे.
- ग्रामीणों ने प्रधान पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अफसरों पर आरोपी की मदद का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें:- घुसपैठियों को बाहर करेगी योगी सरकार, उत्तर प्रदेश में लागू होगा एनआरसी