ETV Bharat / state

बदायूं: गंदगी की शिकायत पर रियलिटी चेक करने पहुंचे अधिकारी - राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक ने की शिकायत

उत्तर प्रदेश के बदायूं में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक ने मुख्य विकास अधिकारी से गांव में फैली गंदगी को लेकर शिकायत की थी. शुक्रवार को जिला उद्यान अधिकारी ने गांव का निरीक्षण किया.

ग्रामीण
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 9:43 AM IST

बदायूं: जनपद के दातागंज तहसील के विकास क्षेत्र उसावा के गांव भसुन्दरा में राष्ट्रपति द्वारा रजत पदक पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक अख्तर अली ने गांव में गंदगी की शिकायत की थी. शुक्रवार को करीब साढ़े दस बजे जिला उद्यान अधिकारी मुकेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थलीय जांच की. उन्होंने बताया कि गांव में भीषण गंदगी है, इसे साफ कराया जाए.

गंदगी की शिकायत पर रियलिटी चेक करने पहुंचे अधिकारी.

जांच को पहुंचे अधिकारी गांव में गंदगी देखकर काफी नाराज हुए. भसुन्दरा गांव की प्रधान मुनीसा गत माह पहले प्रधानमंत्री आवास घोटाले में काफी चर्तित रहीं और डबल जांच मे दोषी पाई गईं थी. अभी तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. गांव वालों का आरोप है कि वह गांव में पक्षपात पूर्वक काम कराती हैं.

इसे भी पढ़ें - मथुरा में गंदगी से परेशान लोग, व्यक्त किया रोष

गांव में विकास की जगह हो रहा विनाश कार्य
राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक अख्तर अली ने कहा कि गांव भसुन्दरा में प्रधान ने विकास कार्य की जहग विनाश कार्य कराया है. गांव में लोगों के घरों में नालियों का गन्दा पानी घुस रहा है और जानलेवा बीमारियां फैल रही हैं. अख्तर अली ने कहा कि गांव में वोटरों का मुंह देख कर कार्य होता है.

गंदगी देख नाराज हुए अधिकारी
जिला उद्यान अधिकारी बदायूं मुकेश कुमार ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मुझे भसुंधरा गांव की शिकायत की जांच मिली थी. मैं मौके पर गया तो वहां तालाब बंद पड़ा था, जिसके कारण गांव की नालियों द्वारा पानी तालाब में नहीं पहुंच रहा था और वहां पर गंदगी के कारण संक्रामक रोग फैलने की संभावना बनी हुई थी. इसकी शिकायत राष्ट्रपति द्वारा रजत पदक से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक अख्तर अली द्वारा की गई थी.

बदायूं: जनपद के दातागंज तहसील के विकास क्षेत्र उसावा के गांव भसुन्दरा में राष्ट्रपति द्वारा रजत पदक पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक अख्तर अली ने गांव में गंदगी की शिकायत की थी. शुक्रवार को करीब साढ़े दस बजे जिला उद्यान अधिकारी मुकेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थलीय जांच की. उन्होंने बताया कि गांव में भीषण गंदगी है, इसे साफ कराया जाए.

गंदगी की शिकायत पर रियलिटी चेक करने पहुंचे अधिकारी.

जांच को पहुंचे अधिकारी गांव में गंदगी देखकर काफी नाराज हुए. भसुन्दरा गांव की प्रधान मुनीसा गत माह पहले प्रधानमंत्री आवास घोटाले में काफी चर्तित रहीं और डबल जांच मे दोषी पाई गईं थी. अभी तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. गांव वालों का आरोप है कि वह गांव में पक्षपात पूर्वक काम कराती हैं.

इसे भी पढ़ें - मथुरा में गंदगी से परेशान लोग, व्यक्त किया रोष

गांव में विकास की जगह हो रहा विनाश कार्य
राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक अख्तर अली ने कहा कि गांव भसुन्दरा में प्रधान ने विकास कार्य की जहग विनाश कार्य कराया है. गांव में लोगों के घरों में नालियों का गन्दा पानी घुस रहा है और जानलेवा बीमारियां फैल रही हैं. अख्तर अली ने कहा कि गांव में वोटरों का मुंह देख कर कार्य होता है.

गंदगी देख नाराज हुए अधिकारी
जिला उद्यान अधिकारी बदायूं मुकेश कुमार ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मुझे भसुंधरा गांव की शिकायत की जांच मिली थी. मैं मौके पर गया तो वहां तालाब बंद पड़ा था, जिसके कारण गांव की नालियों द्वारा पानी तालाब में नहीं पहुंच रहा था और वहां पर गंदगी के कारण संक्रामक रोग फैलने की संभावना बनी हुई थी. इसकी शिकायत राष्ट्रपति द्वारा रजत पदक से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक अख्तर अली द्वारा की गई थी.

Intro:बदायूँ: सेवानिवृत्त शिक्षक की शिकायत पर अधिकारी ने किया गांव में जाकर स्वच्छता का रियलिटी चेकBody:बदायूँ: सेवानिवृत्त शिक्षक की शिकायत पर अधिकारी ने किया गांव में जाकर स्वच्छता का रियलिटी चेक

बदायूँ:जनपद के दातागंज तहसील के विकास क्षेत्र उसावा के गाँव भसुन्दरा में गाँव के राष्ट्रपति द्वारा रजत पदक पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक अख्तर अली की शिकायत पर आज शुक्रवार करीब साढ़े दस बजे जिलाउद्यानाधिकारी मुकेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थलीय जाँच की। उन्होने बताया के गाँव मे भीषण गंदगी है इसे साफ कराया जाये और नालियों के गन्दे पानी को बराबर मे तालाब के गड्डे को साफ कराकर उसमें छोड़ा जाये। गंदगी से जाँच को पहुंचे अधिकारियों ने नाराजगी जताई। बतादें, कि भसुन्दरा गाँव की प्रधान मुनीसा गत माह पहले प्रधानमंत्री आवास घोटाले मे काफी चर्तित रही और डबल जॉच मे दोषी पायी गयी थी। किन्तु अभी तक कार्यवाही न हो पाने ने की बजह से मनोबल बढ़ा हुआ है। और गाँव मे पक्षपात से कार्य कराया जाता है। पूरी जाँच मे सबसे मजे की बात तो यह रही के पूर्व मे हुई आवास घोटाले की जाँच की तरह इस जाँच मे भी ग्राम प्रधान मुनीसा मौके से गायब रही। महिला शशक्तीकरण का गाँव की प्रधान में कोई लगाव नही है।. गाँव बालों ने बताया कि गाँव के प्रधान के सभी कार्य प्रधानपति करता है, यह भी बताया कि गाँव को गंदगी से मुक्त कराया जाए।
इस मौके पर गाँव के साविर, मास्टर अख्तर अली, आबिद, रिफाकत, रफीउद्दीन, अमीर, तौले, निसारउद्यीन, दावर हुसैन, फहीम, कमरूल, नदीम, शरीफ, परवेज, नन्ने, तकारूद्यीन एवं जावेद सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक अख्तर अली ने कहा कि गाँव भसुन्दरा मे प्रधान ने विकास कार्य की जहग विनाश कार्य कराया है। गाँव में लोगों के घरों में नालियों का गन्दा पानी घुस रहा है और जानलेवा बीमारियां फैल रही हैं। और कहा कि वोटरों का मुँह देख कर कार्य होता है।

जिला उद्यान अधिकारी बदायूँ मुकेश कुमार ने बताया की मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मुझे भसुंधरा गांव की शिकायत की जांच मिली थी मैं मौके पर गया तो वह तालाब बंद पड़ा था जिसके कारण गांव के नालियों द्वारा पानी तालाब में नहीं पहुंच रहा था और वहां पर गंदगी के कारण संक्रामक रोग फैलने की संभावना बनी हुई थी इसकी शिकायत राष्ट्रपति द्वारा रजत पदक से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक अख्तर अली द्वारा की गई थीConclusion:बदायूँ: सेवानिवृत्त शिक्षक की शिकायत पर अधिकारी ने किया गांव में जाकर स्वच्छता का रियलिटी चेक

Vis-3
Bit-2राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक अख्तर अली की बाइट
जिला उद्यान अधिकारी बदायूं मुकेश कुमार की ऑडियो वाइट
Up
Hemant kumar
DataganjBadaun
M-9761656228
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.