बदायूं: जनपद के दातागंज तहसील के विकास क्षेत्र उसावा के गांव भसुन्दरा में राष्ट्रपति द्वारा रजत पदक पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक अख्तर अली ने गांव में गंदगी की शिकायत की थी. शुक्रवार को करीब साढ़े दस बजे जिला उद्यान अधिकारी मुकेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थलीय जांच की. उन्होंने बताया कि गांव में भीषण गंदगी है, इसे साफ कराया जाए.
जांच को पहुंचे अधिकारी गांव में गंदगी देखकर काफी नाराज हुए. भसुन्दरा गांव की प्रधान मुनीसा गत माह पहले प्रधानमंत्री आवास घोटाले में काफी चर्तित रहीं और डबल जांच मे दोषी पाई गईं थी. अभी तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. गांव वालों का आरोप है कि वह गांव में पक्षपात पूर्वक काम कराती हैं.
इसे भी पढ़ें - मथुरा में गंदगी से परेशान लोग, व्यक्त किया रोष
गांव में विकास की जगह हो रहा विनाश कार्य
राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक अख्तर अली ने कहा कि गांव भसुन्दरा में प्रधान ने विकास कार्य की जहग विनाश कार्य कराया है. गांव में लोगों के घरों में नालियों का गन्दा पानी घुस रहा है और जानलेवा बीमारियां फैल रही हैं. अख्तर अली ने कहा कि गांव में वोटरों का मुंह देख कर कार्य होता है.
गंदगी देख नाराज हुए अधिकारी
जिला उद्यान अधिकारी बदायूं मुकेश कुमार ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मुझे भसुंधरा गांव की शिकायत की जांच मिली थी. मैं मौके पर गया तो वहां तालाब बंद पड़ा था, जिसके कारण गांव की नालियों द्वारा पानी तालाब में नहीं पहुंच रहा था और वहां पर गंदगी के कारण संक्रामक रोग फैलने की संभावना बनी हुई थी. इसकी शिकायत राष्ट्रपति द्वारा रजत पदक से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक अख्तर अली द्वारा की गई थी.