बदायूं: रोडवेज बसों का किराया बढ़ने से बदायूं के यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों का कहना है कि दिल्ली और लखनऊ जाने के लिए डायरेक्ट ट्रेन न होने की वजह से उन्हें बस का सहारा लेना पड़ता था, लेकिन अब बस का भी किराया बढ़ गया है. इससे यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही है.
यूपी सरकार ने रोडवेज बसों का किराया बढ़ा दिया है. इसका सबसे ज्यादा असर बदायूं के लोगों पर देखने को मिल रहा है. बदायूं से लखनऊ और दिल्ली के लिए कोई डायरेक्ट ट्रेन नहीं है. बदायूं के लोग ज्यादातर बसों में सफर करते हैं. वहीं अब रोडवेज का किराया बढ़ जाने से यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है.
इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर: स्वामी चिन्मयानंद की कोर्ट में हुई पेशी, 20 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
यात्रियों का कहना है कि डायरेक्ट ट्रेन न होने की वजह से वह बस से सफर करते थे और अब बस का भी किराया बढ़ गया है. ऐसे में सफर करना मुश्किल हो गया है. यात्रियों का कहना है कि अगर लखनऊ और दिल्ली के लिए डायरेक्ट ट्रेन होती तो उसमें किराया कम लगता. अब ट्रेन न होने की वजह से उन्हें बस से ही सफर करना पड़ रहा है. ऊपर से महंगाई और बढ़ गई है.