ETV Bharat / state

बदायूं: सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं ओवरलोड ट्रक और टेंपो - badaun arto

उत्तर प्रदेश के बदायूं में ओवरलोड टेंपो और ट्रक सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं. बता दें कि टेंपो चालक अंदर ही नहीं बल्कि टेंपो के पीछे पायदान पर भी सवारी बैठा रहे हैं. टेंपो और ट्रक चालकों को प्रशासन का बिल्कुल भी खौफ नहीं रह गया है.

ओवरलोड टेंपो से हादसे की संभावना.
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 12:48 PM IST

बदायूं: जिले में ओवरलोड टेंपो और ट्रक बिना कानून के डर से धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं. यहां के अधिकारियों ने शाहजहांपुर में हुए हादसे से अभी कोई सबक नहीं लिया है. सात या आठ सवारियों का परमिट होने के बावजूद चालक टेंपो में दोगुनी सवारी बैठाते हैं.

जानकारी देते एआरटीओ.

इसे भी पढ़ें:- बदायूं: दूध निकालने के बाद गायों को खुला छोड़ने वालों पर SDM ने दर्ज कराया मुकदमा

ओवरलोड टेंपो को प्रशासन का डर नहीं-
टेपों चालक अंदर ही नहीं बल्कि पिछले पायदान पर तीन से चार सवारी बैठा कर सड़क पर दौड़ा रहे हैं. आज भी चालक अपनी गाड़ियों में 15 से ज्यादा सवारियां बैठा कर शहर के हर कोने में ये लोग मौत बनकर चल रहे हैं.

सवाल ये उठता है कि चौराहों पर पुलिस के तैनाती के बावजूद भी इन्हें प्रशासन का कोई खौफ नहीं है. ट्रक के भी यही हालात हैं. शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके से ट्रक ओवरलोड होकर निकल रहे हैं, लेकिन कोई रोकने वाला नहीं है. ऐसा लगता है कि प्रशासन शाहजहांपुर जैसे हादसे का इंतजार कर रहा है.

अधिकारी निरंतर चेकिंग कर रहे हैं. स्कूल की गाड़ी से लेकर टेपों और ट्रक सभी के चालान कट रहे हैं.
-अहमद सोहैल, एआरटीओ

बदायूं: जिले में ओवरलोड टेंपो और ट्रक बिना कानून के डर से धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं. यहां के अधिकारियों ने शाहजहांपुर में हुए हादसे से अभी कोई सबक नहीं लिया है. सात या आठ सवारियों का परमिट होने के बावजूद चालक टेंपो में दोगुनी सवारी बैठाते हैं.

जानकारी देते एआरटीओ.

इसे भी पढ़ें:- बदायूं: दूध निकालने के बाद गायों को खुला छोड़ने वालों पर SDM ने दर्ज कराया मुकदमा

ओवरलोड टेंपो को प्रशासन का डर नहीं-
टेपों चालक अंदर ही नहीं बल्कि पिछले पायदान पर तीन से चार सवारी बैठा कर सड़क पर दौड़ा रहे हैं. आज भी चालक अपनी गाड़ियों में 15 से ज्यादा सवारियां बैठा कर शहर के हर कोने में ये लोग मौत बनकर चल रहे हैं.

सवाल ये उठता है कि चौराहों पर पुलिस के तैनाती के बावजूद भी इन्हें प्रशासन का कोई खौफ नहीं है. ट्रक के भी यही हालात हैं. शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके से ट्रक ओवरलोड होकर निकल रहे हैं, लेकिन कोई रोकने वाला नहीं है. ऐसा लगता है कि प्रशासन शाहजहांपुर जैसे हादसे का इंतजार कर रहा है.

अधिकारी निरंतर चेकिंग कर रहे हैं. स्कूल की गाड़ी से लेकर टेपों और ट्रक सभी के चालान कट रहे हैं.
-अहमद सोहैल, एआरटीओ

Intro:बदायूँ में ओवरलोड टैम्पो और ट्रक धड़ले से दौड़ रहे है ...इन्हें कानून का कोई खौफ नहीं है ...यहाँ के अधिकारियों ने शाहजहांपुर में हुए हादसे से भी कोई सबक नहीं लिया है ....7 या 8 सवारियों का परमिट होने के वाबजूद ये लोग टैम्पो में दुगुनी सवारी बैठाते है ...देखिये ये रिपोर्ट...


Body:शहर के अंदर टैम्पो और ट्रक मौत बनकर दौड़ रहे है ...इन्हें किसी कानून का डर नहीं है ...टैम्पो के अंदर ही नहीं पीछे पायदान पर 3 से 4 सवारी बैठा कर टैम्पो को सड़कों पर दौड़ा रहे है ...शाहजहांपुर हादसे से यहाँ के अधिकारियों ने कोई सबक नहीं लिया है ...इसी का कारण है टैम्पो वाले आज भी अपनी गाडियों में 15 से ज्यादा सवारियां बैठा कर चल रहे है ...शहर के हर कोने से ये लोग निकलते है ...अब सवाल उठता है कि जब चौराहे पर पुलिस भी तैनात रहती है तो वो लोग इन्हें रोकते क्यों नहीं है ....यही हाल यहाँ के ट्रक का भी है शहर के भीड़- भाड़ वाले इलाके से ट्रक ओवर लोड निकल रहे है लेकिन उनपर कोई रोक लगाने वाला नहीं है ....या फिर यहाँ के अधिकारी एक और शाहजहांपुर जैसे हादसे का इंतजार कर रहे है ....


Conclusion:वही यहाँ के एआरटीओ का कहना है कि वो निरंतर चेकिंग कर रहे है चाहे वो स्कूल के गाड़ी हो या फिर टैम्पो, ट्रक वो सभी का चालान कर रहे है और करते रहेंगे ...ऐसे में सवाल उठता है कि अगर रोज चालान हो रहे है तो शहर के अंदर कैसे ओवरलोड, टैम्पो और ट्रक धड़ले से दौड़ रहे है ...
(बाइट- अहमद सोहैल, एआरटीओ बदायूँ)
(क्रांन्तिवीर सिंह, 7011197408)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.