बदायूं: यूपी सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक करने की कितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन बदायूं जिले के सीएमओ और डॉक्टर इसमें पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. जिले में कई झोलाछाप डॉक्टर धड़ल्ले से अपना क्लीनिक चला रहे हैं, लेकिन उन पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की जा रही है.
झोलाछाप डॉक्टर बन रहे काल-
- झोलाछाप डॉक्टरों की वजह से कई मरीज रोजाना अपनी जान गंवा रहे हैं.
- झोलाछाप डॉक्टर शहर से लेकर गांव के हर कोने में मिल जाएंगे.
- गलत तरीके से इलाज करने पर कई बार मरीजों की जान भी जा चुकी है.
- सीएमओ से लेकर बड़े-बड़े अधिकारियों की जानकारी में ये क्लीनिक चल रहे हैं.
पढ़ें- जौनपुर: खेत में ट्रैक्टर ले जाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक की मौत, 9 घायल
अब ऐसे में सवाल उठता है कि सरकार मेडिकल की नई-नई योजना ला रही है तो जिले स्तर के अधिकारी इन झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई क्यों नहीं करते.
जब शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाती है और अभी तक 139 लोगों पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है और आगे भी कार्रवाई की जाएगी
-मंजीत सिंह, प्रभारी सीएमएस