बदायूं: जिले में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार को जिले में कोरोना के 461 एक्टिव केस थे. लेकिन, देर रात तक आई रिपोर्ट में कोरोना के 109 नए मरीज मिले. जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 570 हो गई है. जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज में L2 अस्पताल की शुरुआत कर दी गई है. इसमें मरीजों के लिए फिलहाल 140 बेड की व्यवस्था की गई है.
L2 में बेड की क्षमता बढ़ा कर 300 की जाएगी
आगामी 19 तारीख को जिले में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग भी होनी है. लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज में 140 बेड का L2 हॉस्पिटल शुरू कर दिया गया है. जिले में अभी L1 अस्पताल शुरू करने के निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं. जिसके चलते कोरोना पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेटेड ही किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना मरीज अगर बढ़ते हैं तो L2 अस्पताल में बेड की क्षमता को 300 कर दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें : कोरोना का कहर : यूपी में मिले 1590 नए मिले मरीज, राजधानी में ICU बेड फुल
शुक्रवार से नाइट कर्फ्यू लागू, खुले रहेंगे मेडिकल स्टोर
कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने शुक्रवार रात 9 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. इस दौरान दैनिक आवश्यक वस्तुओं दवाएं, सब्जी, फल, दूध, रसोईं गैस आदि की दुकानें खुली रहेंगी. इन सेवाओं में कार्यरत व्यक्तियों के आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा. पेट्रोल पंप और सीएनजी स्टेशन भी खुले रहेंगे. जिलाधिकारी दीपा रंजन ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है.
L1 अस्पताल शुरू करने के लिए शासन से नहीं मिले निर्देश
सीएमओ डॉ. यशपाल सिंह का कहना है कि जिले में मेडिकल कॉलेज में L2 अस्पताल की सुविधा है. इसमें फिलहाल 140 बेड की व्यवस्था है. L2 में ही मरीज भर्ती किए जा रहे हैं, बाकी मरीजों को होम क्वॉरंटाइन किया जा रहा है. L2 अस्पताल में बेड की कैपेसिटी बढ़ाकर 300 बेड की कर दी जाएगी. इसी में सारी व्यवस्थाएं रहेंगी. फिलहाल L1 अस्पताल शुरू करने के लिए अभी तक शासन से कोई दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं.