ETV Bharat / state

खेत गिरवी रखकर लाया था दुल्हन...गहने लेकर हुई फरार - badaun crime

बदायूं जिले के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नव विवाहिता ससुराल से गहने लेकर चंपत हो गई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

खेत गिरवी रखकर लाया था दुल्हन...गहने लेकर हुई फरार
खेत गिरवी रखकर लाया था दुल्हन...गहने लेकर हुई फरार
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 9:36 PM IST

बदायूं : जिले में दातागंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नव विवाहिता ससुराल के लोगों को नशीला पदार्थ खिलाकर गहने व कीमती सामान लेकर चंपत हो गई. पीड़ित पक्ष के लोगों को होश आने पर धोखाधड़ी की बात खुली.

मामला कुनिया रायपुर गांव का है, जहां नई नवेली दुल्हन परिजनों को चूना लगाकर चंपत हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक दिन पहले 5 अक्टूबर 2021 को कुनिया रायपुर निवासी पप्पू शादी करके दुल्हन को घर लाया था. पप्पू के घर में खुशी का महौल था, लेकिन यह खुशी ज्यादा समय तक नहीं टिक सकी. नई नवेली दुल्हन ने मंगलवार की रात को मौका पाते ही परिवार के सभी सदस्यों को नशीला पदार्थ खिला दिया और फरार हो गई.

पप्पू को जब थोड़ा होश आया, तो उसे घटना की जानकारी हुई. जिसके बाद पप्पू नई नवेली दुल्हन को ढूड़ने के लिए निकला, लेकिन नशा होने के कारण वह गांव में ही गिर गया. गांव के लोगों ने जब पप्पू को गिरा हुआ देखा, तो उन्होंने पप्पू से बातचीत की. जिसके बाद गांव के लोगों ने पप्पू को इलाज के लिए दातागंज सीएचसी भेजा. फिलहाल पप्पू और उसके परिजनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस संबंध में पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर दी है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

पैसे देकर मंगाई थी दुल्हन

कुनिया रायपुर निवासी पप्पू ने दलाल को पैसे देकर शादी की थी. पप्पू ने शादी करने के लिए 60,000 रुपये की रकम दलाल को चुकाई थी. शादी की रकम जुटाने के लिए पप्पू ने अपना खेत गिरवीं रखा था. शादी कराने वाला दलाल रकम लेकर दुल्हन को पप्पू के घर छोड़कर चला गया. शादी वाली रात में ही नई नवेली दुल्हन ने परिवार के सभी सदस्यों को नशीला पदार्थ खिला दिया और गहने सहित कीमती सामान लेकर चंपत हो गई.


इसे पढ़ें- सीतापुर से राहुल गांधी, प्रियंका के साथ लखीमपुर खीरी के लिए रवाना

बदायूं : जिले में दातागंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नव विवाहिता ससुराल के लोगों को नशीला पदार्थ खिलाकर गहने व कीमती सामान लेकर चंपत हो गई. पीड़ित पक्ष के लोगों को होश आने पर धोखाधड़ी की बात खुली.

मामला कुनिया रायपुर गांव का है, जहां नई नवेली दुल्हन परिजनों को चूना लगाकर चंपत हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक दिन पहले 5 अक्टूबर 2021 को कुनिया रायपुर निवासी पप्पू शादी करके दुल्हन को घर लाया था. पप्पू के घर में खुशी का महौल था, लेकिन यह खुशी ज्यादा समय तक नहीं टिक सकी. नई नवेली दुल्हन ने मंगलवार की रात को मौका पाते ही परिवार के सभी सदस्यों को नशीला पदार्थ खिला दिया और फरार हो गई.

पप्पू को जब थोड़ा होश आया, तो उसे घटना की जानकारी हुई. जिसके बाद पप्पू नई नवेली दुल्हन को ढूड़ने के लिए निकला, लेकिन नशा होने के कारण वह गांव में ही गिर गया. गांव के लोगों ने जब पप्पू को गिरा हुआ देखा, तो उन्होंने पप्पू से बातचीत की. जिसके बाद गांव के लोगों ने पप्पू को इलाज के लिए दातागंज सीएचसी भेजा. फिलहाल पप्पू और उसके परिजनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस संबंध में पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर दी है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

पैसे देकर मंगाई थी दुल्हन

कुनिया रायपुर निवासी पप्पू ने दलाल को पैसे देकर शादी की थी. पप्पू ने शादी करने के लिए 60,000 रुपये की रकम दलाल को चुकाई थी. शादी की रकम जुटाने के लिए पप्पू ने अपना खेत गिरवीं रखा था. शादी कराने वाला दलाल रकम लेकर दुल्हन को पप्पू के घर छोड़कर चला गया. शादी वाली रात में ही नई नवेली दुल्हन ने परिवार के सभी सदस्यों को नशीला पदार्थ खिला दिया और गहने सहित कीमती सामान लेकर चंपत हो गई.


इसे पढ़ें- सीतापुर से राहुल गांधी, प्रियंका के साथ लखीमपुर खीरी के लिए रवाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.