बदायूं: जिले में दुष्कर्म की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. अभी उघेती गैंगरेप मामला शांत भी नहीं हो पाया था कि थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में किशोरी के साथ उसके पड़ोस में ही रहने वाले एक युवक ने दुष्कर्म को अंजाम दिया. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक किशोरी दुर्गा जागरण में गई थी. पड़ोस में रहने वाला युवक उसे बहला-फुसलाकर घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
जानें पूरा मामला
थाना सिविल लाइन क्षेत्र में दुर्गा जागरण में गई किशोरी को उसके ही पड़ोस में रहने वाला एक युवक बहला-फुसलाकर घर ले गया और उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. जबकि युवक का दोस्त बाहर पहरा देता रहा. जब लड़की किसी तरह युवक के चुंगल से छूटी तो उसने घरवालों को आपबीती बताई. तब परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे, जहां इस मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है.
पूरे मामले पर एसएसपी संकल्प शर्मा का कहना है कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक महिला पर उसी के पड़ोस में रहने वाले एक युवक द्वारा रेप का मामला सामने आया है. इस मामले में सिविल लाइन थाने में धारा 376 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी व्यक्ति की गिरफ्तारी भी कर ली गई है.