बदायूं: जिले के दास कॉलेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएम और एसएसपी ने दीप जलाकर कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके साथ ही बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया.कार्यक्रम में भाषण प्रीतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों ने अपने भाषण के जरिए वोट की उपयोगिता बताई.
डीएम ने बच्चों को बताया कि लोकतंत्र के लिए वोट करना कितना जरूरी है
बच्चों ने बताया कि लोकतंत्र के लिए एक- एक वोट कितना उपयोगी होता है. इसके साथ ही उन्होंने वोटिंग के लिए कॉलेज के छात्रों को जागरूक किया. भारत के नक्शे के आधार पर ग्राउंड में बैठे थे. इसके बाद डीएम ने बच्चों को बताया कि लोकतंत्र के लिए वोट करना कितना जरूरी होता है, इसलिए अपने घर में जिनकी उम्र 18 साल से ज्यादा है, उन्हें वोट देने के लिए प्रेरित करें. साथ ही कार्यक्रम में डीएम ने लोगों को शपथ दिलाई और जीतने वाले बच्चों को पुरस्कार भी दिया.
आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. यहां पर लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक किया गया है. साथ ही प्रीतियोगिता में जीतने वाले बच्चों सम्मानित किया गया है.
-कुमार प्रशांत, डीएम
इसे भी पढ़ें- राष्ट्रीय मतदाता दिवस: जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, डीएम ने अधिकारियों को दिलाई शपथ