ETV Bharat / state

ईद पर लौटी खुशियां, दो साल से लापता शादाब परिजनों को मिला - बदायूं का समाचार

बदायूं के कादरचौक थाना क्षेत्र से शादाब को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने खोज निकाला है. बताया जाता है कि ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक थाना क्षेत्र इलाके से जुलाई 2019 में मासूम शादाब लापता हो गया था.

ईद पर शादाब के मिलने से परिजनों की लौट आई खुशियां
ईद पर शादाब के मिलने से परिजनों की लौट आई खुशियां
author img

By

Published : May 14, 2021, 12:48 PM IST

बदायूंः जिले के कादरचौक थाना क्षेत्र से मासूब शादाब को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने खोज निकाला. मासूम शादाब गंगी नगला गांव से मिला है. बताया जाता है कि ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक थाना क्षेत्र इलाके से जुलाई 2019 में मासूम शादाब लापता हो गया था. परिजनों ने इसे ढूंढने की काफी कोशिश की, लेकिन शादाब का कोई पता नहीं चल पाया. इसको लेकर परिजनों ने शादाब की सूचना देने वाले को दो लाख के इनाम की भी घोषणा की थी.

ये है पूरा मामला

दरअसल, पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र इलाके का है. यहां से जुलाई 2019 को शादाब नाम का एक मासूम लापता हो गया था. बताया जाता है कि शादाब घर से पास में लगने वाले बाजार तक गया था, जहां पर खेत किराए पर लेकर सब्जी उगाने वाली महिला और उसके पति ने शादाब को अगवा कर लिया. इसके बाद बदायूं के कादरचौक थाना क्षेत्र के रहने वाले अपने रिश्तेदारों को शादाब को 90 हजार रुपये में बेच दिया.

आपको बता दें की गंगी नगला इलाके में रहने वाले राजेंद्र शाक्य के कोई बेटा नहीं था. उसके पास 2 बेटियां थी. जिसके चलते उसने 90 हजार रुपये में शादाब को खरीद लिया. जिसके बाद परिवार ने शादाब का नाम बदलकर अंश शाक्य रख दिया. वे बेटे के रूप में उसका पालन पोषण करने लगे. लेकिन तभी एक दिन सोशल मीडिया पर एक शख्स ने लापता की तलाश की सूचना पर बच्चे का फोटो देखा और उसके परिजनों से संपर्क कर बच्चे का हुलिया कादरचौक थाना क्षेत्र मैं रहने वाले एक परिवार के पास बताया. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना ईकोटेक थाने में दी. जिसके बाद पुलिस ने शादाब को खोज निकाला.

इसे भी पढ़ें- जब एक ही परिवार के 26 लोगों ने कोरोना को दी मात, जानें कैसे

शादाब एक बार फिर अपने माता-पिता के पास पहुंच गया है. जिससे उसके परिवार की ईद की खुशियां दोगुनी हो गई हैं, पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को पकड़ लिया है. ईद के मौके पर शादाब की घर वापसी की खबर जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है.

बदायूंः जिले के कादरचौक थाना क्षेत्र से मासूब शादाब को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने खोज निकाला. मासूम शादाब गंगी नगला गांव से मिला है. बताया जाता है कि ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक थाना क्षेत्र इलाके से जुलाई 2019 में मासूम शादाब लापता हो गया था. परिजनों ने इसे ढूंढने की काफी कोशिश की, लेकिन शादाब का कोई पता नहीं चल पाया. इसको लेकर परिजनों ने शादाब की सूचना देने वाले को दो लाख के इनाम की भी घोषणा की थी.

ये है पूरा मामला

दरअसल, पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र इलाके का है. यहां से जुलाई 2019 को शादाब नाम का एक मासूम लापता हो गया था. बताया जाता है कि शादाब घर से पास में लगने वाले बाजार तक गया था, जहां पर खेत किराए पर लेकर सब्जी उगाने वाली महिला और उसके पति ने शादाब को अगवा कर लिया. इसके बाद बदायूं के कादरचौक थाना क्षेत्र के रहने वाले अपने रिश्तेदारों को शादाब को 90 हजार रुपये में बेच दिया.

आपको बता दें की गंगी नगला इलाके में रहने वाले राजेंद्र शाक्य के कोई बेटा नहीं था. उसके पास 2 बेटियां थी. जिसके चलते उसने 90 हजार रुपये में शादाब को खरीद लिया. जिसके बाद परिवार ने शादाब का नाम बदलकर अंश शाक्य रख दिया. वे बेटे के रूप में उसका पालन पोषण करने लगे. लेकिन तभी एक दिन सोशल मीडिया पर एक शख्स ने लापता की तलाश की सूचना पर बच्चे का फोटो देखा और उसके परिजनों से संपर्क कर बच्चे का हुलिया कादरचौक थाना क्षेत्र मैं रहने वाले एक परिवार के पास बताया. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना ईकोटेक थाने में दी. जिसके बाद पुलिस ने शादाब को खोज निकाला.

इसे भी पढ़ें- जब एक ही परिवार के 26 लोगों ने कोरोना को दी मात, जानें कैसे

शादाब एक बार फिर अपने माता-पिता के पास पहुंच गया है. जिससे उसके परिवार की ईद की खुशियां दोगुनी हो गई हैं, पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को पकड़ लिया है. ईद के मौके पर शादाब की घर वापसी की खबर जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.