बदायू: जनपद के उसावां ब्लॉक क्षेत्र उसहैत थानांतर्गत ग्राम कुंवरगांव में निवर्तमान प्रधान के ट्रैक्टर और बोलेरो में चुनावी रंजिश के चलते अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं. इससे गांव में पार्टी बंदी शुरू हो गई है. गुटबाजी में एक-दूसरे के लोग दुश्मन हुए जा रहे हैं.
गांव कुंवरगांव ग्राम पंचायत के निवर्तमान प्रधान सुरेश चंद्र की बोलेरो और ट्रैक्टर जो उनके घर से दूर बने पशुशाला में खड़े थे. बीती रात अचानक किसी अराजकतत्व ने चुनावी रंजिश के कारण उनकी गाड़ी और ट्रैक्टर में आग लगा दी. ट्रैक्टर और बोलेरो के पहिए जलकर राख हो गए और इंजन को भी नुकसान पहुंचा है.
इस बात की सूचना थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया. थानाध्यक्ष उसहैत चेतराम वर्मा ने बताया कि निवर्तमान प्रधान की तहरीर के आधार पर मुकदमा अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- चुनाव लड़ने के लिए नहीं थे पैसे, खुद के अपहरण की रची साजिश