ETV Bharat / state

मंत्री संजय निषाद बोले, ओमप्रकाश राजभर का कोई पांव नहीं है, आज इधर तो कल उधर - सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद एक कई कार्यक्रमों में शिरकत करने बदायूं पहुंचे. यहां सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर तंज कसा. साथ ही अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

etv bharat
मंत्री संजय निषाद
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 3:48 PM IST

मंत्री संजय निषाद

बदायूंः उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद शनिवार को बदायूं पहुंचे. यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओ से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से वार्ता करते हुए कई सवालों के जवाब दिए. उन्होंने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. साथ ही उन्होंने ओम प्रकाश राजभर पर जमकर निशाना साधा.

मंत्री संजय निषाद ने अतीक अहमद के भाई अशरफ की प्रयागराज कोर्ट में उमेश पाल हत्याकांड मामले में पेशी पर सवाल का जवाब देते हुए कहा कि 'हमारी सरकार का उद्देश है कि अपराधियों के लिए प्रदेश में जगह नहीं है. पहले की सरकारों में अपराधियों को सुरक्षा और संरक्षण मिलता था. आज हमारी सरकार सजा दे रही है.

अशरफ अहमद जैसे अपराधियों का हाल तो जैसा उसने किया है वह वैसा भोगेगा. देश में अदालतें अपना काम कर रही हैं. सरकार अपना काम कर रही है. हमने जनता से वादा किया था कि हमारी सरकार में प्रदेश में गुंडा-अपराधी नही होंगे, भयमुक्त समाज होगा. इसी दिशा में सरकार काम कर रही है'.

वहीं, मंत्री संजय निषाद ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने पर हाईकोर्ट में कोई अपील न करने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि 'सबसे बड़ी अदालत लोकतंत्र में जनता है और देश की जनता ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को खारिज कर दिया. जनता ने यह मन बना लिया है कि कांग्रेस को आने नहीं देना है. लोकतंत्र में जनता जज होती है और जनता नें भारतीय जनता पार्टी के कामों को देखकर उसके पक्ष में बार-बार अपना फैसला सुनाया है. राहुल गांधी क्यों अपनी सदस्यता के खिलाफ उच्च न्यायालय नहीं गए यह वह जानें'.

अभी कुछ दिन पहले हुई दयाशंकर सिंह और ओम प्रकाश राजभर की मुलाकात को लेकर मंत्री संजय निषाद ने कहा कि 'अगर ओम प्रकाश राजभर अपनी विचार धारा बदल दें तो भारतीय जनता पार्टी में उनका स्वागत है. जब वह भाजपा की विचार धारा से सहमत थे, तब वह साथ थे और अगर वह फिर अपनी विचार धारा बदल लेते हैं तो हमें उनका साथ लेने में कोई दिक्कत नहीं है. राजभर का कोई पांव नहीं है. कभी इधर कभी उधर वह एक जगह नहीं रहते हैं. हमने उन्हें बहुत समझाया, लेकिन वह नहीं मानते हैं. हम से भी उनकी मुलाकात होती है'.

पढ़ेंः बीजेपी सांसद विनोद सोनकर बोले-अपराधियों पर कार्रवाई से अखिलेश यादव के पेट में होता है दर्द

मंत्री संजय निषाद

बदायूंः उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद शनिवार को बदायूं पहुंचे. यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओ से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से वार्ता करते हुए कई सवालों के जवाब दिए. उन्होंने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. साथ ही उन्होंने ओम प्रकाश राजभर पर जमकर निशाना साधा.

मंत्री संजय निषाद ने अतीक अहमद के भाई अशरफ की प्रयागराज कोर्ट में उमेश पाल हत्याकांड मामले में पेशी पर सवाल का जवाब देते हुए कहा कि 'हमारी सरकार का उद्देश है कि अपराधियों के लिए प्रदेश में जगह नहीं है. पहले की सरकारों में अपराधियों को सुरक्षा और संरक्षण मिलता था. आज हमारी सरकार सजा दे रही है.

अशरफ अहमद जैसे अपराधियों का हाल तो जैसा उसने किया है वह वैसा भोगेगा. देश में अदालतें अपना काम कर रही हैं. सरकार अपना काम कर रही है. हमने जनता से वादा किया था कि हमारी सरकार में प्रदेश में गुंडा-अपराधी नही होंगे, भयमुक्त समाज होगा. इसी दिशा में सरकार काम कर रही है'.

वहीं, मंत्री संजय निषाद ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने पर हाईकोर्ट में कोई अपील न करने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि 'सबसे बड़ी अदालत लोकतंत्र में जनता है और देश की जनता ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को खारिज कर दिया. जनता ने यह मन बना लिया है कि कांग्रेस को आने नहीं देना है. लोकतंत्र में जनता जज होती है और जनता नें भारतीय जनता पार्टी के कामों को देखकर उसके पक्ष में बार-बार अपना फैसला सुनाया है. राहुल गांधी क्यों अपनी सदस्यता के खिलाफ उच्च न्यायालय नहीं गए यह वह जानें'.

अभी कुछ दिन पहले हुई दयाशंकर सिंह और ओम प्रकाश राजभर की मुलाकात को लेकर मंत्री संजय निषाद ने कहा कि 'अगर ओम प्रकाश राजभर अपनी विचार धारा बदल दें तो भारतीय जनता पार्टी में उनका स्वागत है. जब वह भाजपा की विचार धारा से सहमत थे, तब वह साथ थे और अगर वह फिर अपनी विचार धारा बदल लेते हैं तो हमें उनका साथ लेने में कोई दिक्कत नहीं है. राजभर का कोई पांव नहीं है. कभी इधर कभी उधर वह एक जगह नहीं रहते हैं. हमने उन्हें बहुत समझाया, लेकिन वह नहीं मानते हैं. हम से भी उनकी मुलाकात होती है'.

पढ़ेंः बीजेपी सांसद विनोद सोनकर बोले-अपराधियों पर कार्रवाई से अखिलेश यादव के पेट में होता है दर्द

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.